मध्य प्रदेश के सतना जिले में कुछ बदमाशों द्वारा कई गायों को उफनती नदी में फेंकने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसके बाद पुलिस ने बुधवार को चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया. पुलिस ने बुधवार को बताया कि रिपोर्टों के अनुसार, नागोद पुलिस थाना क्षेत्र में मंगलवार को हुई इस घटना में 15 से 20 गायों की मौत हो गई है, लेकिन अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. नागोद थाना प्रभारी अशोक पांडे ने बताया कि मंगलवार शाम को बमहोर के पास रेलवे पुल के नीचे कुछ लोगों द्वारा गायों को सतना नदी में फेंके जाने का वीडियो सामने आया. यह भी पढ़ें: Video: नशे में धुत दो लोगों ने बीच हाईवे पर खड़ी कर दी कार, शख्स ने बनाया वीडियो तो फ़ोन छीनने की दी धमकी, गाजियाबाद की घटना
वीडियो का संज्ञान लेते हुए, सूचना एकत्र करने के लिए पुलिस की एक टीम को मौके पर भेजा गया, जिसके बाद मामला दर्ज किया गया. उन्होंने बताया कि बेटा बागरी, रवि बागरी, रामपाल चौधरी और राजलू चौधरी के रूप में पहचाने गए चार लोगों पर मध्य प्रदेश गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. यह कानून राज्य में गायों की हत्या को रोकता है. इसके अलावा भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत भी मामला दर्ज किया गया है.
एमपी के सतना में बदमाशों ने पचास गायों को नदी की बहती धार में फेंका:
एमपी के सतना में दर्जनों गायों के साथ क्रूरता, ग्रामीणों ने घेरकर तेज़ धारा में बहाया। इनके ख़िलाफ़ केस दर्ज कर गिरफ़्तारी कब होगी ???@MPPoliceDeptt @CMMadhyaPradesh @Lakhan_BJP @PetaIndia @Dept_of_AHD #MPNews #Satna #PetaIndia #Cow pic.twitter.com/eAnFzlmRzX
— AJEET JHA (@ajeetkumarjhaa) August 27, 2024
उन्होंने आगे कहा, "घटना मंगलवार दोपहर को हुई. शुरुआती जानकारी के अनुसार, वहां करीब 50 गायें थीं और उनमें से 15 से 20 की मौत हो गई. बचाव अभियान जारी है." नदी में फेंकी गई गायों की सही संख्या और उनकी मौत का पता अभी नहीं चल पाया है. पुलिस ने बताया कि आगे की जांच और आरोपियों की तलाश जारी है.