Milk Price Hike: ट्विटर पर ट्रेंड हुआ 1 मार्च से बिकेगा दूध 100 रुपए प्रति लीटर, पढ़ें खबर की सच्चाई
दूध को लेकर ट्विटर पर ट्रेंड खबर (Photo Credits Twitter)

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर आये दिन फेक खबरे वायरल हो रही है. जिन खबरों को लेकर लोगों को विश्वास करना मुश्किल हो जाता है कि कौन सी खबर सच है कौन सी झूठ. इसी बीच कृषि कानूनों को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों का हवाला देते हुए कुछ इसी तरह से ट्विटर पर एक खबर ट्रेंड कर रही है. जिसमें  दावा किया जा रहा है कि एक मार्च से दूध (Hike) की कीमत 100 रुपये हो जाएगी. यह खबर ट्विटर (Twitter) पर एक हैशटैग 1मार्च_से_दूध_100_लीटर ट्रैंड में है.

दरअसल ट्विटर पर यह जो खबर ट्रेंड हो रही है. उसमें एक हिंदी अखबार की कटिंग शेयर कर दूध के दाम बढ़ने को लेकर दावा किया गया है. अखबार की कतरन में दिल्ली में  सिंघु बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे संयुक्‍त किसान मोर्चा के एक पदाधिकारी का नाम है. उनके हवाले से कतरन में लिखा है कि जो दूध 50 रुपये में दूध मिलता था. वह दूध एक मार्च से दूध के रेट 100 रुपये लीटर बेचा जाएगा. यह भी पढ़े: Coronavirus: फेक न्यूज फैलाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई, आपदा प्रबंधन कानून के तहत लिया जाएगा एक्शन: गृह मंत्रालय

ट्विटर पर ट्रेंड खबर:

ट्विटर पर इस हैशटैग के साथ कुछ ट्वीट्स में एक रेट लिस्‍ट भी लिखा गया है. जैसे पेट्रोल पर कई तरह के टैक्‍स लगते हैं, उसी तरह दूध भी कई टैक्‍स की बात कही गई है. इसमें हरा चारा टैक्‍स, तुड़ी टैक्‍स, गोबर टैक्‍स, लेबर चार्ज और किसानों का प्रॉफिट जोड़ा गया है. नीचे नोट है कि 'नई कीमतें 1 मार्च से लागू होंगी.

फिलहाल एक मार्च से दूध के दाम 100 बढ़ने जा रहे हैं. संयुक्‍त किसान मोर्चा की तरफ से इस पूरे मसले पर आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा गया है. ऐसे में लोग इस तरह की खबरों पर भरोसा ना करें क्योंकि यह खबर फेक हैं