नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर आये दिन फेक खबरे वायरल हो रही है. जिन खबरों को लेकर लोगों को विश्वास करना मुश्किल हो जाता है कि कौन सी खबर सच है कौन सी झूठ. इसी बीच कृषि कानूनों को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों का हवाला देते हुए कुछ इसी तरह से ट्विटर पर एक खबर ट्रेंड कर रही है. जिसमें दावा किया जा रहा है कि एक मार्च से दूध (Hike) की कीमत 100 रुपये हो जाएगी. यह खबर ट्विटर (Twitter) पर एक हैशटैग 1मार्च_से_दूध_100_लीटर ट्रैंड में है.
दरअसल ट्विटर पर यह जो खबर ट्रेंड हो रही है. उसमें एक हिंदी अखबार की कटिंग शेयर कर दूध के दाम बढ़ने को लेकर दावा किया गया है. अखबार की कतरन में दिल्ली में सिंघु बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे संयुक्त किसान मोर्चा के एक पदाधिकारी का नाम है. उनके हवाले से कतरन में लिखा है कि जो दूध 50 रुपये में दूध मिलता था. वह दूध एक मार्च से दूध के रेट 100 रुपये लीटर बेचा जाएगा. यह भी पढ़े: Coronavirus: फेक न्यूज फैलाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई, आपदा प्रबंधन कानून के तहत लिया जाएगा एक्शन: गृह मंत्रालय
#1मार्च_से_दूध_100_लीटर @HansrajMeena
" BIG NEWS "
Farmers will increase rates of milk upto
"100 rps per ltr... "#1मार्च_से_दूध_100_लीटर#FarmersProstests#BJPseSabPareshan pic.twitter.com/H7PP4TUL48
— umesh Meena (@UmeshMe97656768) February 27, 2021
ट्विटर पर ट्रेंड खबर:
This baarren lands, any corporate takers?? #1मार्च_से_दूध_100_लीटर#मजदूर_किसान_एकता_दिवस#MazdoorKisanEktaDiwas pic.twitter.com/dwLJjm6twq
— Vikram Singh Meena(SATTAVAN),ਵਿਕਰਮ ਪੰਜਾਹ (@VickeySattavan1) February 27, 2021
ट्विटर पर इस हैशटैग के साथ कुछ ट्वीट्स में एक रेट लिस्ट भी लिखा गया है. जैसे पेट्रोल पर कई तरह के टैक्स लगते हैं, उसी तरह दूध भी कई टैक्स की बात कही गई है. इसमें हरा चारा टैक्स, तुड़ी टैक्स, गोबर टैक्स, लेबर चार्ज और किसानों का प्रॉफिट जोड़ा गया है. नीचे नोट है कि 'नई कीमतें 1 मार्च से लागू होंगी.
I support 👇#1मार्च_से_दूध_100_लीटर #MajdoorKisanEktaDiwas pic.twitter.com/WBYRFcYsKX
— Vikas Jakhar RLP (@VikasRLYM) February 27, 2021
फिलहाल एक मार्च से दूध के दाम 100 बढ़ने जा रहे हैं. संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से इस पूरे मसले पर आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा गया है. ऐसे में लोग इस तरह की खबरों पर भरोसा ना करें क्योंकि यह खबर फेक हैं