ताकतवर हाथी ने दिया अपनी समझदारी का परिचय, Viral Video देख आप भी हो जाएंगे उस जानवर के कायल

सोशल मीडिया पर एक दिल जीतने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक विशालकाय ताकतवर हाथी अपनी समझदारी का कुछ इस तरह से परिचय देता है कि आप भी यकीनन गजराज के कायल हो जाएंगे.

हाथी ने दिखाई समझदारी (Photo Credits: X)

Elephant Viral Video: जंगल में शेर जैसे खूंखार शिकारी जानवर का राज चलता है, इसलिए उसे जंगल का राजा कहा जाता है. वहीं हाथियों को जंगल का सबसे समझदार प्राणी माना जाता है, जो ताकतवर होने के साथ-साथ काफी बुद्धिमान होता है. यही वजह है कि हाथियों से जुड़े वीडियो जब भी सोशल मीडिया (Social Media) पर देखने को मिलते हैं, उन्हें लोगों द्वारा काफी पसंद किया जाता है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक दिल जीतने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक विशालकाय ताकतवर हाथी (Elephant) अपनी समझदारी का कुछ इस तरह से परिचय देता है कि आप भी यकीनन गजराज के कायल हो जाएंगे.

इस वीडियो को एक्स पर @WildfriendsUG नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- सच्ची शक्ति दिखाने में नहीं, बल्कि रक्षा करने में है. यही कारण है कि हाथी की गिनती समझदार जानवरों में होती है. इस वीडियो को देखकर समझ आ रहा है कि हाथी हमें सिखाते हैं कि ताकत और दया एक साथ रह सकते हैं. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजय ने लिखा है- सच में हाथी शक्तिशाली होते हुए भी दयालु होते हैं. वहीं दूसरे ने लिखा है- कोई और जानवर होता तो अब तक कुचलकर वहां से निकल गया होता. यह भी पढ़ें: हाथी ने केयरटेकर को स्कूटी से उतारकर लगाया गले, फिर सूंड से पकड़कर उससे न जाने की करने लगा गुहार (Watch Viral Video) 

ताकतवर हाथी ने दिया अपनी समझदारी का परिचय

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि किसी जंगल में एक हाथी अपने रास्ते से गुजर रहा होता है. इसी दौरान अचानक के गजराज के सामने सूअरों का झुंड एकदम से उसके सामने आ जाता है. सूअरों के झुंड को देखने के बाद गजराज एकदम से रुक जाता जाता है. हाथी अपने पैर आगे नहीं बढ़ाता है, ताकि सूअरों को कोई नुकसान न हो. इस वीडियो में हाथी ने अपनी शक्ति और संरक्षण की बुद्धिमत्ता का बेहतरीन उदाहरण पेश किया है.

Share Now

\