VIDEO: न्यूयॉर्क में बड़ा हादसा! ब्रुकलिन ब्रिज से टकराया मैक्सिकन नेवी का जहाज, 34 लोग घायल

न्यूयॉर्क: अमेरिका दौरे पर आए मैक्सिकन नौसेना का एक बड़ा ट्रेनिंग जहाज़ शनिवार शाम को न्यूयॉर्क सिटी के मशहूर ब्रुकलिन ब्रिज से टकरा गया, जिससे कम से कम 34 लोग घायल हो गए हैं. घायलों में कई की हालत गंभीर बताई जा रही है.

इस हादसे का वीडियो भी सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि जहाज़ के ऊंचे मस्तूल ब्रिज से टकराते हैं और उसके कुछ हिस्से टूटकर डेक पर गिर जाते हैं. बताया जा रहा है कि जहाज़ का नाम 'क्वाओतेमोक' (Cuauhtémoc) है और यह ट्रेनिंग के लिए इस्तेमाल किया जाता है.

घटना के समय बड़ी संख्या में लोग जहाज़ को देखने पहुंचे थे. जैसे ही मस्तूल ब्रिज से टकराए, लोग डरकर पानी के किनारे से भागने लगे.

न्यूयॉर्क इमरजेंसी मैनेजमेंट (NYCEM) ने जानकारी दी है कि वह स्थिति को संभालने में जुटा है, लेकिन फिलहाल ज्यादा जानकारी साझा नहीं की गई है. न्यूयॉर्क फायर डिपार्टमेंट ने भी पुष्टि की है कि कई लोग घायल हुए हैं, लेकिन यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वे जहाज़ पर थे या पुल पर.

200 से ज्यादा लोग थे जहाज़ पर सवार 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस जहाज़ पर मैक्सिकन नेवी के 200 से ज्यादा क्रू मेंबर मौजूद थे. यह एक सद्भावना दौरे पर न्यूयॉर्क आया था.

न्यूयॉर्क के मेयर मौके पर मौजूद

न्यूयॉर्क के मेयर एरिक एडम्स भी घटनास्थल पर पहुंचे और उन्हें पूरी जानकारी दी गई. मैक्सिकन नेवी ने जहाज़ को नुकसान पहुंचने की पुष्टि की है और बताया है कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

फिलहाल घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है और ब्रुकलिन ब्रिज के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है. यह हादसा कैसे हुआ और जिम्मेदारी किसकी है, इसकी जांच जारी है.