सोशल मीडिया पर रोजाना तरह-तरह के वीडियो वायरल होते रहते है. जिन्हे बड़ी संख्या में लोग शेयर भी करते है. कई वीडियो कुछ खास होते है तो कई भयानक भी होते है. आज के समय में सोशल मीडिया का चलन बड़ी तेजी से बढ़ा है. यही कारण है कि बेहद ही कम समय में सोशल मीडिया के चलते कोई वीडियो या फोटो लाखों लोगों तक पहुंच जाते है. इसी कड़ी में एक ऐसा ही वीडियो फिलहाल सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बताना चाहते है कि यह वीडियो अमेरिका का है. जिसमे आप देखेंगे McDonald’s में दो महिलाओं के बीच हुई खतरनाक लड़ाई.
खबरों की मानें तो यह झगड़ा कर्मचारी और ग्राहक के बीच हुआ है. साथ ही लड़ाई की वजह फ्री सोडा ना देना है. बता दें कि मैकडॉनल्ड की कर्मचारी ने सोडा चोरी के लिए कस्टमर को खूब पीटा. सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
डेली मेल की खबर के मुताबिक, एक महिला कस्टमर फ्री सोडा चुरा रही थी. उस वक्त महिला कर्मचारी ने देख लिया. जिसके बाद लड़ाई शुरू हो गई.
लड़ाई का यह वीडियो वहां मौजूद एक लड़की ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया और बाद में उसे यूट्यूब पर अपलोड कर दिया. वीडियो रिकॉर्ड करने वाली लड़की झगड़े के समय मैकडॉनल्ड में बैठकर खाना खा रही थीं. वीडियो में देखा जा सकता है जैसे ही कर्मचारी चोरी करते हुए देखती है तो कस्टमर उन पर फ्रेंच फ्राइज और मिल्कशेक फेक देती है.
जिसके बाद कर्मचारी लड़की को पकड़ती है और पीटना शुरू कर देती है. लड़की भी मारने की कोशिश करती है लेकिन आउटलेट में काम करने वाले उसे रोक लेते हैं. फिलहाल ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.