Mars Opposition 2020 Pics and Videos: सूर्य के सामने और बेहद करीब दिखा मंगल ग्रह, देखें रात के समय आसमान में चमकते लाल ग्रह की वायरल तस्वीरें और वीडियो
मंगल ग्रह (Photo Credits: @GaryHershorn/ @JBarrientes_DC/ Twitter)

Mars Opposition 2020 Pics and Videos: आखिरकार वो समय आ ही गया, जब आसमान में सूर्य के सामने और बेहद करीब मंगल ग्रह (Mars Opposite, Closest to the Sun) पहुंच गया. लंबे इंतजार के बाद 13 अक्टूबर की रात आसमान में लोगों को चमकते हुए लाल ग्रह (Red Planet) का अद्भुत नजारा देखने को मिला. यह वह लम्हा था जब मंगल ग्रह (Mars) सामान्य से बड़े आकार में और सुर्ख लाल रंग का नजर आ रहा था. अब ऐसा नजारा 2035 में देखने एक बार फिर देखने को मिलेगा जब मंगल पृथ्वी (Earth) के करीब होगा. 13 अक्टूबर को मंगल ग्रह सूर्य (Sun) के सामने और सबसे करीब था, जबकि पृथ्वी, सूर्य और मंगल के बीच थी. ज्ञात हो कि सूर्यास्त के साथ मंगल का उदय हुआ और सूर्योदय के साथ ही मंगल अस्त हो गया. यह स्टारगेजर्स कैलेंडर पर सबसे महत्वपूर्ण तिथि रही, जब यह लाल ग्रह सबसे अधिक चमकदार नजर आया.

दुनिया भर के लोग आसमान में चमकते हुए लाल ग्रह को देखने के लिए रोमांचित नजर आए और दुनिया भर के यूजर्स ने रात के समय आसमान में नजर आ रहे मंगल ग्रह की तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं. चलिए एक नजर डालते हैं मंगल ग्रह (Mars Opposition) की अद्भुत तस्वीरों और वीडियो पर, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

देखें तस्वीरें-

देखें वीडियो-

स्काई एंड टेलिस्कोप के अनुसार ग्रहों की कक्षाओं के आकार और झुकाव के कारण बीते 6 अक्टूबर को मंगल और पृथ्वी बेहद करीब थे, दोनों ग्रहों के बीच दूरी 62 मिलियन किलोमीटर थी. ऐसी घटना अब साल 2035 में घटेगी, जब मंगल एक बार फिर पृथ्वी के करीब आएगा. वैज्ञानिकों ने रिपोर्टस में बताया है कि मंगल ग्रह को सूर्य की एक परिक्रमा पूरी करने में लगभग 26 महीने का समय लगता है. इन अलग-अलग कक्षीय गति के कारण मंगल हर दो साल में सूर्य के सामने होता है. यह भी पढ़ें: Mars To Be Opposite And Closest To Sun: 13 अक्टूबर को सूर्य के सामने और बेहद करीब होगा मंगल ग्रह, दोनों ग्रहों को बीच होगी पृथ्वी

मंगल ग्रह

चमकता हुआ सुर्ख लाल ग्रह

खूबसूरत

अद्भुत

मनमोहत तस्वीरें-

इस साल सूर्य के सामने और बेहद करीब पहुंचे मंगल का नजारा देखने के लिए उत्तरी गोलार्ध के पर्यवेक्षक भाग्यशाली साबित हुए हैं और चमकते हुए मंगल ग्रह के नजारे को देखने में सक्षम रहे. अब उत्तरी गोलार्ध में साल 2052 में लोग इस तरह की घटना को देख सकेंगे. यह भी  पढ़ें: Mars Made Its Closest Approach to Earth: 15 साल बाद धरती के बेहद करीब आया मंगल ग्रह, ट्विटर पर यूजर्स ने शेयर की अद्भुत तस्वीरें, जानें कैसे करें पूरे अक्टूबर इस लाल ग्रह का दीदार

क्या आपने आसमान में चमकते सुर्ख लाल रंग के मंगल ग्रह का दीदार किया? अगर नहीं किया है तो इसे अभी देखें. दरअसल, जब मंगल सूर्य के सबसे करीब होता है तो इस दौरान वह पृथ्वी के भी सबसे करीब होता है. यहां यह भी ध्यान दिया जाना चाहिए कि लाल ग्रह के सूर्य के करीब आने से पहले और बाद में हफ्तों तक मंगल ग्रह बढ़ता रहता है. इसके बाद वह फीका पड़ने लगता है.