जेब्रा पर एक साथ टूट पड़ी गई शेरनियां, पल भर में बेरहमी से ले ली जानवर की जान (Watch Viral Video)

शेरनियों का हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें कई शेरनियां एक अकेले जेब्रा पर टूट पड़ती हैं और पल भर में जानवर को मौत घाट उतार देती हैं. जेब्रा का शिकार करती शेरनियों का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है.

शेरनियों ने किया जेब्रा पर अटैक (Photo Credits: YouTube)

Lionesses Attacks on Zebra Viral Video: जंगल में शेर (Lion) का राज चलता है और दूसरे जानवर उनसे खौफ खाते हैं, इसलिए तो शेर को जंगल का राजा कहा जाता है. शेर की एक दहाड़ से पूरा जंगल कांपने लगता है और शेर की तरह शेरनियां (Lionesses) भी अपनी ताकत और शिकार करने के लिए जानी जाती हैं. शेरनी भी पल भर में बड़े से बड़े जानवर का काम तमाम कर देती है. इस कड़ी में शेरनियों का हैरान करने वाला वीडियो (Viral Video) सामने आया है, जिसमें कई शेरनियां एक अकेले जेब्रा (Zebra)  पर टूट पड़ती हैं और पल भर में जानवर को मौत घाट उतार देती हैं. जेब्रा का शिकार करती शेरनियों का यह वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तहलका मचा रहा है.

इस वीडियो को Maasai Sightings नाम के यूट्यूब चैनल द्वारा शेयर किया गया है, जिसे 2.1 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं, जबकि इसे 1.1k लोगों ने लाइक किया है. इस खौफनाक मंजर को देख कई लोगों ने शेरनियों की तारीफ की है तो वहीं कई लोगों ने इस नजारे को कैमरे में कैद करने वाले शख्स की सराहना की है. यह भी पढ़ें: हिप्पो पर हमला करना पड़ा शेरनी को भारी, ऐसी पलटी बाजी कि खुद की जान पर आ गई आफत (Watch Viral Video)

देखें वीडियो-

वीडियो में देखा जा सकता है कि दो शेरनियां शिकार की तलाश में जंगल में घूम रही हैं, तभी उनकी नजर एक जेब्रा पर पड़ती है. जेब्रा को देखते ही शेरनियां दबे पांव उसके पास जाने लगती हैं, लेकिन जेब्रा को इसकी भनक तक नहीं लगती है. जेब्रा के करीब पहुंचते ही शेरनियां उस पर धावा बोल देती हैं और पल भ में उसे मौत के घाट उतार देती हैं, जिसके बाद कई शेरनियां वहां पहुंच जाती हैं, जबकि जेब्रा के साथ दूर से उसकी मौत का तमाशा देखते रह जाते हैं.

Share Now

\