सर्दी का सितम! ठंड से ठिठुर रहे थे कई कुत्ते, अलाव के सामने बैठे तब जाकर मिली थोड़ी राहत (Watch Viral Video)
अलाव के सामने बैठे कुत्ते (Photo Credits: Twitter)

Dogs Sitting in front of Bonfire: इन दिनों देश के कई हिस्सों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. सर्दी के सितम (Winter) से बचने के लिए अधिकांश लोग गर्म कपड़ों और अलाव का सहारा लेने को मजबूर हैं. इंसान तो इंसान जानवर भी सर्दी का सितम झेलने को मजबूर हैं. ऐसे में भावुक करने वाला एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें कई कुत्ते (Dogs) अलाव (Bonfire)  के सामने बैठकर ठंड की ठिठुरन से बचने की कोशिश कर रहे हैं. वीडियो में कई नन्हे कुत्ते ठंड से ठिठुरते हुए नजर आ रहे हैं. ऐसे में शायद किसी को उन पर दया आ जाती है और वो उनके सामने अलाव जलाता है, जिससे उन्हें ठंड से कुछ हद तक राहत मिल जाती है.

इस वीडियो को स्मिता देशमुख ने ट्विटर पर शेयर किया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- बहुत बड़ा धन्यवाद, जिसने भी ऐसा किया... शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 180.5K व्यूज मिल चुके हैं. यह वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है और इसे लोग विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर भी कर रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ कुत्ते आग के सामने बैठे हैं, ताकि उन्हें ठंड से थोड़ी राहत मिल सके. यह भी पढ़ें: भौंकना छोड़कर मुर्गे की तरह बांग देने लगा कुत्ता, लोगों ने बताया इसे संगत का असर (Watch Viral Video)

देखें वीडियो-

वीडियो को देखने के बाद लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी दर्ज कराई है और जानवरों के प्रति चिंता जाहिर की है. एक यूजर ने लिखा है- जानवरों को खराब मौसम की स्थिति में सुरक्षा की जरूरत होती है और वो उस सुरक्षा के लिए हम पर निर्भर होते हैं. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है- यह देखने के लिए बहुत बढ़िया और दिल को छू लेने वाला भावुक वीडियो है.