Lizard Samosa Viral Video: समोसा (Samosa) खाने की एक ऐसी चीज है, जिसके शौकीनों की कोई कमी नहीं है. अधिकांश स्ट्रीट फूड लवर्स (Street Food Lovers) चाय (Tea) के साथ टेस्टी समोसा खाना पसंद करते हैं, लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर ऐसे समोसे का वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें आलू की जगह छिपकली नजर आ रही है. बताया जा रहा है कि यह घटना उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हापुड़ की है, जहां एक शख्स ने दुकान से समोसे खरीदे और उसे खाने के तुरंत बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई. जैसे ही उसने समोसे के अंदर देखा तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. दरअसल, उस समोसे के अंदर आलू कि जगह उसे मरी हुई छिपकली नजर आई. यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है.
बताया जा रहा है कि घर आए कुछ गेस्ट के लिए शख्स समोसे खरीदकर ले जा रहा था, लेकिन उसे इस बात का अंदाजा नहीं था कि इन समोसों को खाकर उसकी और उसके परिवार की तबीयत बिगड़ जाएगी. घटना न्यू आर्य नगर की है, जहां शख्स के घर के लोग बीमार पड़ गए. इस खबर के फैलते ही मोहल्ले में हाहाकार मच गया. इस घटना के बाद पीड़ित परिवार ने दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. यह भी पढ़ें: Video: मरती हुई छिपकली को शख्स की वजह से मिला जीवनदान, CPR देकर बचाई जान
देखें वीडियो-
#ViralVideos: हापुड़ में समोसा खाते समय आलू की जगह छिपकली देख व्यक्ति के उड़ गए होश pic.twitter.com/IhAUcw1vR8
— princy sahu (@princysahujst7) November 16, 2023
इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद समोसा प्रेमियो के होश ही उड़ गए. वीडियो में देखा जा सकता है कि छिपकली वाले समोसे को खाकर शख्स की तबीयत बिगड़ गई और वो लगातार उल्टियां करने लगा. समोसे के अंदर झांककर देखने पर नजर आएगा कि उसमें एक छिपकली दिखाई दे रही है. हालांकि दुकानदार ने इन आरोपों को खारिज करते हपए कहा कि उसमें आलू भरे गए थे, ऐसे में उसके अंदर छिपकली जाने का सवाल ही पैदा नहीं होता है. आपको बता दें कि पुलिस ने दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.