Viral Video: देश के विभिन्न हिस्सों से आए दिन हार्ट अटैक (Heart Attack) की दिल दहला देने वाली खबरें सामने आती रहती हैं. कई मामलों में मौके पर ही पीड़ित की मौत हो जाती है, जबकि कई मामलों में किसी की सूझबूझ के चलते पीड़ित की जान बच जाती है. सोशल मीडिया (Social Media) पर इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें आगरा (Agra) स्थित ताजमहल (Taj Mahal) का दीदार करने पहुंचे एक शख्स को अचानक हार्ट अटैक आ गया और वो जमीन पर गिर पड़ा. ऐसे में उसके फौजी बेटे ने सूझबूझ दिखाते हुए शख्स को सीपीआर यानी कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन देकर उसकी जान बचा ली. इस वायरल वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं और जान बचाने वाले बेटे की सराहना भी कर रहे हैं.
इस वीडियो को @ManojSh28986262 नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसमें कैप्शन के जरिए बताया गया है कि आगरा में ताजमहल के अंदर पर्यटक को हार्ट अटैक आया, जिसके बाद शख्स ने सीपीआर देकर उसकी जान बचाई. शख्स ने मेडिकल हेल्प आने तक अपने पिता के मुंह से मुंह लगाकर सांस देना शुरु कर दिया. यह भी पढ़ें: Sudden Death: डांस करते-करते युवक की हुई मौत, हार्ट अटैक के चलते पलभर में निकल गए प्राण
देखें वीडियो-
#आगरा..!!#ताजमहल के अंदर #CPR देते का #लाइव_वीडियो_वायरल..!!
पर्यटक को #सीपीआर देते का लाइव वीडियो हुआ वायरल..!!
ताजमहल देखने आए #पर्यटक को आया था हार्ट अटैक..!!
काफी देर तक CPR देने के बाद पर्यटक की लौटी #जान..!!
ताजमहल परिसर के अंदर वीडियो प्लेटफार्म का मामला..!!#viralvideo pic.twitter.com/4UuIQd4gIJ
— MANOJ SHARMA LUCKNOW UP🇮🇳🇮🇳🇮🇳 (@ManojSh28986262) November 15, 2023
दरअसल, अगर किसी शख्स को कार्डिएक अरेस्ट आया है तो उसी स्थान पर समय गवाएं बगैर ही उसकी छाती को बार-बार पंप किया जाता है, ताकि दिल पंप कर सके और दिल में जो भी ब्लड है वो दिमाग के साथ-साथ शरीर के बाकी हिस्सों तक पहुंच सके. इस प्रक्रिया से इस समय मरीज की जान बचाए रखने में आपातकालीन मदद मिलती है. सीपीआर ऐसी प्रक्रिया है, जिसके जरिए रोगी के मुंह में अपने मुंह से ऑक्सीजन दी जाती है. बता दें कि कार्डिएक अरेस्ट के दौरान सही तरह से सीपीआर दिए जाने पर रोगी की जान बच सकती है.