खतरनाक सांप के साथ स्टंट कर रहा था शख्स, गुस्साए नागराज ने प्राइवेट पार्ट पर कर दिया हमला (Watch Viral Video)
सांप ने शख्स के प्राइवेट पार्ट पर किया हमला (Photo Credits: Instagram)

Viral Video: दुनिया में पाई जाने वाली विभिन्न प्रकार की सांपों की प्रजातियों में कई बेहद खतरनाक होती हैं, इसलिए लोग भी इन जहरीले और घातक सांपों से उचित दूरी बनाए रखने में ही अपनी भलाई समझते हैं. हालांकि कई लोग अपनी जान को जोखिम में डालकर सांपों के साथ खिलवाड़ करने से भी बाज नहीं आते हैं. इसी कड़ी में एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक शख्स खतरनाक सांप (Snake) के साथ स्टंट (Stunt) करने लगता है, लेकिन नागराज को गुस्सा आ जाता है और वो सीधे उसके प्राइवेट पार्ट (Private Part) पर अटैक कर देता है. शख्स की पहचान इंडोनेशियाई इंफ्लुएंसर अंगारा शोजी के तौर पर हुई है, जो सोशल मीडिया पर खतरनाक सांपों के साथ स्टंट करने के लिए मशहूर है.

इस वीडियो को @jejaksiaden नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है, जिस पर लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी जाहिर की है. एक यूजर ने लिखा है- हे भगवान, ये क्या हो गया. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है- सांप के साथ मस्ती पड़ गई भारी. यह भी पढ़ें: Viral Video: मोबाइल फोन पर बात करने में बिजी था शख्स, तभी पीछे से खतरनाक सांप ने कर दिया अटैक और फिर...

सांप ने शख्स के प्राइवेट पार्ट पर किया हमला 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anggara Shoji (@jejaksiaden)

वायरल हो रहे वीडियो में इंफ्लुएंसर शोजी एक काले और धारीदार सांप के साथ स्टंट करते दिख रहे हैं. स्टंट के दौरान शोजी जिस सांप के हमले के शिकार हुए हैं, वो मैंग्रूव स्नेक है. बताया जा रहा है कि दक्षिण पूर्व एशिया में पाया जाने वाला यह सांप हल्का जहरीला होता है, लेकिन इसका जहर इंसानों के लिए घातक नहीं होता. इस सांप के काटने पर व्यक्ति को सूजन और भारी दर्द का अनुभव हो सकता है. आप देख सकते हैं कि किस तरह से शोजी सांप से छुटाकारा पाने की हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं, लेकिन सांप छोड़ने को तैयार नहीं है. आखिरकार शोजी थक हारकर जमीन पर बैठ जाते हैं.