विशालकाय किंग कोबरा को पकड़ रहा था शख्स, गुस्साए नागराज ने फन फैलाकर की अटैक की कोशिश (Watch Viral Video)
शख्स ने किंग कोबरा को किया रेस्क्यू (Photo Credits: X)

King Cobra Viral Video: दुनिया भर में पाए जाने वाले सांपों की विभिन्न प्रजातियों में किंग कोबरा  सांप (King Cobra Snake) को सबसे ज्यादा जहरीला और खतरनाक माना जाता है. अधिकांश लोग सांप (Snake) का नाम सुनते ही डर से कांपने लगते हैं, जबकि कई लोग दिलेरी दिखाते हुए सांपों (Snakes) से पंगा लेने से भी पीछे नहीं हटते हैं. कई बार जंगलों से निकलकर सांप रिहायशी इलाकों में दाखिल हो जाते हैं, जिन्हें रेस्क्यू करने के लिए स्नैक कैचर को बुलाना पड़ता है. इन स्नैक कैचर्स को सांप पकड़ने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक शख्स विशालकाय किंग कोबरा सांप को रेस्क्यू करता है. इस दौरान गुस्से में सांप अपने फन फैलाकर कई बार उस पर अटैक करने की कोशिश करता है.

इस वीडियो को @crazyclipsonly नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- एक आदमी ने किंग कोबरा को पकड़ लिया... शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 7.7 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: Kids Play Around With Deadly Snake: यूपी में खतरनाक सांप के साथ खेलते दिखे बच्चे, वीडियो देख इंटरनेट परेशान

देखें वीडियो-

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स विशालकाय किंग कोबरा को रेस्क्यू करने की कोशिश कर रहा है. शख्स सांप की पूंछ पकड़कर उसे कंट्रोल करने की कोशिश करता है, लेकिन नागराज को गुस्सा आ जाता है और वो अपने फन फैलाकर शख्स पर वार करता है, पर शख्स फौरन पीछे हट जाता है. सांप कई बार शख्स पर हमलावर होता है, लेकिन शख्स काफी मशक्क्त के बाद आखिरकार सांप को रेस्क्यू करने में कामयाब हो जाता है.