
Viral Video: संगम नगरी प्रयागराज (Prayagraj) में महाकुंभ (Maha Kumbh) चल रहा है और देश-दुनिया से श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने के लिए संगम पहुंच रहे हैं. जैसे-जैसे महाकुंभ अपनी समाप्ति की ओर बढ़ रहा है, वैसे-वैसे प्रयागराज जाने वालों की भीड़ काफी बढ़ती जा रही है. लोगों के जनसैलाब की वजह से रेलवे से लेकर सड़क परिवहन तक, हर जगह भारी भीड़ देखने को मिल रही है. ट्रेनों में एसी से लेकर जनरल बोगियों तक के बुरे हाल हैं और लोग जान को जोखिम में डालकर सफर करने को मजबूर हैं. आलम तो यह है कि जब ट्रेन रेलवे स्टेशन (Railway Station) पर आती है तो अंदर बैठे लोग भीड़ की वजह से ट्रेन के दरवाजे तक बंद कर लेते हैं, लेकिन बाहर खड़े लोग उसमें सवार होने के लिए न सिर्फ उग्र हो रहे हैं, बल्कि शीशे तक तोड़ने पर उतारू हो जाते हैं. इसी कड़ी में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें ट्रेन के शीशे को तोड़ रहे शख्स को आरपीएफ जवान थप्पड़ मारकर सबक सिखाता नजर आ रहा है.
इस वीडियो को @AnathNagrik नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- डंडे पर सरसों का तेल लगाकर पेल दिया जाए, क्या कहते हो दोस्तों... इस वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और इस पर अपने-अपने रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है- क्या बात है सर जी अच्छा सबक सिखाया. मार-मारकर भूत भर दो. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है- स्टेशन पर और ज्यादा पुलिस वालों की जरूरत है, जिससे व्यवस्था बनी रहे. यह भी पढ़ें: Maha Kumbh 2025: उन्नाव जिला कारागार ने पेश की अनोखी मिसाल, महाकुंभ के जल से कैदियों को जेल में कराया गया शाही स्नान (Watch Video)
आरपीएफ के जवान ने शख्स को सिखाया सबक
डंडे पर सरसों का तेल लगाकर पेल दिया जाए, क्या कहते हो दोस्तों pic.twitter.com/XkyOnFBizW
— आजाद भारत का आजाद नागरिक (@AnathNagrik) February 19, 2025
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स एसी बोगी का दरवाजा न खुलने से इस कदर गुस्सा हो गया कि उसने ट्रेन के शीशों को तोड़ना शुरु कर दिया. उसी दौरान वहां पर एक आरपीएफ का जवान पहुंच गया और शख्स के कॉलर को पकड़कर जवान ने उसे कई थप्पड़ जड़ दिए. रेलवे को नुकसान पहुंचा रहे शख्स को थप्पड़ खाता देख यूजर्स भी फुल मजे लेने लगे.