झुलसा देने वाली गर्मी में कबूतरों पर शख्स ने की पानी की बौछार, Viral Video में देखें कैसे मजे से नहाने लगे पक्षी
गर्मी में मजे से नहाते कबूतर (Photo Credits: Twitter)

Viral Video: अप्रैल का महीना (April Month) चल रहा है और भीषण गर्मी अपने चरम पर है. देश के कई शहरों में तापमान (Temperature) 40 डिग्री के पार पहुंच चुका है, जिससे इंसान तो इंसान, बेजुबान जानवरों और पक्षियों का हाल भी बेहाल हो गया है. झुलसा देने वाली इस भीषण गर्मी (Scorching Heat) में राहत पाने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय कर रहे हैं, लेकिन बेजुबान जानवरों, पशु और पक्षियों की सुध लेने वाले बहुत कम लोग हैं. भीषण गर्मियों में कई बार प्यास के चलते पशु-पक्षी दम तोड़ देते हैं, ऐसे में अक्सर लोगों से अपील की जाती है कि वो अपने घर की खिड़कियों या सड़क के किनारे पानी और खाने की व्यवस्था करें, ताकि पशु-पक्षियों को भी राहत मिल सके. ऐसे में जब कोई पक्षियों (Birds) को गर्मी (Heat) से राहत दिलाने की कोशिश करता दिए जाए तो दिल को सुकून मिलता है.

दरअसल, सोशल मीडिया पर दिल को छू लेने वाला एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें झुलसा देने वाली गर्मी में एक शख्स कबूतरों पर पानी की बौछार करता दिख रहा है. ऐसा करके वो कबूतरों को गर्मी से थोड़ी राहत देने की कोशिश कर रहा है और कबूतर भी पानी की बौछार पड़ते ही मजे से नहाने का लुत्फ उठाते दिख रहे हैं. इस वीडियो को भारतीय वन सेवा अधिकारी सुशांत नंदा ने ट्विटर पर शेयर किया है. यह भी पढ़ें: भीषण गर्मी में प्यास से तड़पती चिड़िया के लिए मसीहा बना शख्स, बोतल से पानी पिलाया पानी (Watch Viral Video)

देखें वीडियो-

इस वीडियो के साथ आईएफएस सुशांत नंदा ने कैप्शन लिखा है- भारत ने पिछले 121 सालों में सबसे गर्म मार्च का महीना देखा है, जिसमें अधिकतम तापमान सामान्य से 1.86 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है. अप्रैल में भी तापमान में कोई खास सुधार नहीं आएगा, इसलिए हमें इस धरती के जीवों के साथ सहानुभूति के साथ रहना चाहिए. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स सड़क के किनारे कुर्सी पर बैठा हुआ है और पाइप के जरिए पक्षियों पर पानी की बौछार कर रहा है, ताकि पक्षी पानी पी सकें और उन्हें गर्मी से निजात मिल सके. पानी की बौछार पड़ते देख कबूतर भी सड़क पर मजे से नहाने लगते हैं. वीडियो को देखकर लोग शख्स की जमकर तारीफ कर रहे हैं.