Giant Snake Bathing Viral Video: सांप (Snake) जहरीला हो या न हो, लेकिन उसका नाम सुनते ही अधिकांश लोगों की डर के मारे चीखें निकल जाती हैं. ऐसे में भी अगर गलती से किसी का सांप से आमना-सामना हो जाए तो यकीनन उसकी सिट्टी-पिट्टी गुल हो जाती है. हालांकि कई लोग ऐसे में भी हैं जो खतरनाक व जहरीले सांपों से डरने के बजाय उन पर प्यार लुटाते हैं. इसी कड़ी में नागराज से जुड़ा एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक शख्स विशालकाय सांप को शैंपू से रगड़-रगड़ कर नहलाता (Snake Bathing with Shampoo) हुआ नजर आ रहा है. शख्स को देखकर ऐसा लगता है जैसे कि वो जहरीले सांप को नहीं बल्कि अपने पालतू डॉगी को नहला रहा हो.
इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को saleesh_thrissur नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसमें एक शख्स दो मीटर लंबे सांप को शैंपू से नहलाता नजर आ रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग हैरान हो रहे हैं और अपनी प्रतिक्रियाएं भी जाहिर कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है- भाई इतनी गर्मी है कि सांप को भी नहाना पड़ रहा है. दूसरे यूजर ने लिखा है- उसे नहाने के बाद उसे पाउडर और काजल लगाकर तैयार करना मत भूलना. यह भी पढ़ें: खतरनाक सांप ने बुरी तरह से जकड़ा तो छटपटाने लगा नन्हा कुत्ता, फिर जो हुआ... देखें Viral Video
सांप को शैंपू से रगड़-रगड़ कर नहलाता शख्स
View this post on Instagram
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स विशालकाय सांप को शैंपू से रगड़-रगड़ कर नहालाता हुआ दिखाई दे रहा है. सांप भी मजे से नहाता है और इस दौरान इधर-उधर होते हुए शख्स की गर्दन पर नागराज लिपटने लगते हैं. गले में लिपटने के बावजूद शख्स को सांप से डर नहीं लगता है. करीब 10-12 फीट लंबे सांप को शख्स जितने प्यार से नहला रहा है, उसे देखकर लोगों ने अपना माथा पकड़ लिया है.