Viral Video: ऊटों के एक झुंड (Group of Camels) के पास से बाइक लेकर गुजरना एक बाइक सवार के लिए काफी महंगा साबित हुआ. दरअसल, एक सड़क से कुछ ऊंट (Camel) गुजर रहे थे, तभी उनके बगल से बाइक पर सवार एक शख्स गुजरने की कोशिश करता है. ऐसे में झुंड में किनारे पर चल रहे एक ऊंट को गुस्सा आ जाता है और वो बाइक सवार के जोरदार किक लगाता है. यातायात नियमों (Traffic Rule) का उल्लंघन करने पर ऊंट द्वारा इंसान को सबक सिखाए जाने का यह मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल (Viral Video) हो रहा है. इस वीडियो को भारतीय वन सेवा (Indian Forest Service) अधिकारी सुशांत नंदा (Susanta Nanda) ने ट्विटर पर शेयर किया है, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है.
आईएफएस सुशांत नंदा ने इस वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है- रिस्पेक्ट लेन ड्राइविंग... 18 फरवरी को शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 15.8K व्यूज मिल चुके हैं, जबकि 221 रीट्वीट्स और 1,492 लाइक्स मिल चुके हैं. इस वीडियो को देखकर कई यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूजर्स ने चुटकी लेते हुए कमेंट किया कि अब दाईं तरफ से ओवर टेक करें. यह भी पढ़ें: Viral Video: घोड़े का मुखौटा पहनकर घोड़े के सामने पहुंचा शख्स, फिर जो हुआ… उसे देख आप नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी
देखें वीडियो-
Respect lane driving🙏🏼 pic.twitter.com/u87Rbk4fNE
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) February 18, 2021
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सड़क से ऊंटों को झुंड गुजर रहा है और उनके साथ एक युवक भी चल रहा है. ऊंटों का यह झुंड पूरी सड़क को घेरकर चलता हुआ नजर आ रहा है, इसलिए अन्य वाहनों को वहां से गुजरने के लिए जगह ही नहीं बची. ऐसे में एक बाइक सवार उन ऊंटों के पास पहुंचता है और किनारे से आगे बढ़ने की कोशिश करता है, तभी एक ऊंट को गुस्सा आता है और वह उसे जोरदार किक मारता है, जिससे बाइक सवार गिरते-गिरते बचता है.