Jugaad Viral Pic: ट्रेन में बैठे-बैठे सोने का शख्स ने लगाया तगड़ा जुगाड़, वायरल तस्वीर चकरा जाएगा सिर
ट्रेन में सोने का जबरदस्त जुगाड़ (Photo Credits: Twitter)

Jugaad Viral Pic: कहा जाता है कि आवश्यकता ही अविष्कार की जननी है और यह कहावत कई बार हमने सच होते हुए भी देखी होगी. भले ही विज्ञान ने खूब तरक्की कर ली है, लेकिन हमारे देश में ऐसे टैलेंटेड लोगों की भी कोई कमी नहीं है जो जुगाड़ लगाकर बड़ी से बड़ी समस्या को पल भर में हल कर देते हैं. लोगों के क्रिएटिव दिमाग और देसी जुगाड़ (Desi Jugaad) के कई वीडियो आपने सोशल मीडिया (Social Media) पर भी देखे होंगे. इसी कड़ी में एक तस्वीर तेजी से इंटरनेट पर लोगों का ध्यान अपनी तरीफ खींच रही है, जिसमें एक शख्स ट्रेन में बैठे-बैठे सोने का जबरदस्त जुगाड़ लगाता है, जिसे देखने के बाद आप भी उसकी इस क्रिएटिविटी के कायल हो जाएंगे.

अधिकांश लोगों को ट्रेन या बस में सफर करते समय झपकी लग जाती है और जब उन्हें नींद आ जाती है तो अपने अगल-बगल में बैठे लोगों के कंधे पर अनजाने में सिर रख देते हैं. ऐसे में इस तरह की चीजों से बचने के लिए ही शख्स ने गजब का जुगाड़ लगा दिया. ट्विटर पर शेयर की गई इस तस्वीर 36.4k लाइक्स और 2,287 रीट्वीट्स मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: ठंडी हवा पाने के लिए शख्स ने लगाया धांसू जुगाड़, दूसरे कमरे में रखे कूलर के साथ किया ऐसा जिसे देख चकरा जाएगा दिमाग (Watch Viral Video)

देखें तस्वीर-

वायरल हो रही तस्वीर में देखा जा सकता है कि एक शख्स ट्रेन में सफर कर रहा है. इस दौरान उसके अगल-बगल में अन्य यात्री बैठे हुए नजर आ रहे हैं. सफर के दौरान शख्स को नींद आती है, लेकिन उसकी नींद में किसी तरह की खलल न पड़े, इसलिए उसने अपने सिर पर कपड़ा बांध लिया और कपड़े के दूसरे छोर को ऊपर वाली बर्थ पर बांध दिया, ताकि उसका सिर एक जगह पर रहे किसी और के कंधे पर न जाए. वायरल तस्वीर में शख्स के इस जुगाड़ को देख लोग हैरान हैं.