सनकी शख्स ने पहले Grindr फ्रेंड को डेट पर बुलाया, फिर उसकी हत्या कर प्राइवेट पार्ट को पकाकर खाया
प्रतीकात्मक तस्वीर, (फोटो क्रेडिट्स: Pixabay)

मिशिगन (Michigan) का एक हेयर स्टाइलिस्ट जब अपने Grindr डेट पर गया, जिस शख्स के साथ Kevin Bacon डेट पर गए थे, उसने केविन के साथ धोखा किया. शख्स ने केविन के पीठ में छूरा घोंपा, उसकी बॉडी को ऊपर सीलिंग पर लटका दिया और उसके टेस्टीकल्स काट दिए. इस बात का खुलासा जांच अधिकारियों ने किया. अधिकारियों ने बज़फीड न्यूज को बताया कि 50 वर्षीय संदिग्ध मार्क लाटून्स्की (Mark Latunski) ने डिटेक्टीव्स को बताया कि,'उसने गे डेटिंग ऐप Grindr के जरिए 25 वर्षीय केविन बेकन के साथ मुलाकात के बाद उसके टेस्टीकल्स को पकाकर खा लिया.

पिछले सप्ताह जांच में मिशिगन स्टेट पुलिस के जासूस की गवाही के बाद हत्या के चौंका देनेवाले सबूत सामने आए. ऐसा कहा जा रहा है कि ग्रिंडर से कनेक्ट होने के बाद बेकन क्रिसमस के दिन लाटून्स्की से मिला था. उससे मिलने के बाद से बेकन तीन दिनों से लापता था, पुलिस ने बेकनटन टाउनशिप में लाटून्स्की के घर पर बेकन की तलाश की. पुलिस को उसके अंदर सीलिंग से लटका हुआ बेकन का नग्न शरीर मिला.

पूछताछ में लाटून्स्की ने बताया कि, उसने चाकू से बेकन पर पीछे से एक बार वार किया और उसके बाद उसकी गर्दन काट दी. अदालत में आरोपी लाटून्स्की ने बताया कि उसने बेकन के एन्कल्स को रस्सी से लपेट दिया और उसे सीलिंग से टांग दिया. लेफ्टिनेंट डेव कैसर (Lt. Dave Kaiser) ने बताया कि अधिकारियों का मानना ​​है कि बेकन पहले ही मर चुका था, जब उसे आरोपी ने दबोचा था.

जिस रात उसे आखिरी बार देखा गया था, बेकन ने अपने रूममेट को बताया कि वह किसी से मिलने जा रहा है. उसके बाद से वो गायब था, परिवार और दोस्तों ने उसे ढूंढना शुरू किया. सोशल मीडिया के माध्यम से भी बेकन को ढूंढने की कोशिश की गई. 30 दिसंबर को अदालत की सुनवाई में आरोपी ने कोर्ट को बताया कि, उसका नाम मार्क लाटून्स्की नहीं है, बल्कि एडगर थॉमस हिल (Edgar Thomas Hill) है. उसने बताया कि लाटून्स्की उसके भतीजे का नाम है.

द फ्लिंट जर्नल की रिपोर्ट के अनुसार लाटून्स्की को मानसिक बीमारी है, इस बात की जानकारी उसकी एक्स वाइफ ने कोर्ट को अगस्त में दी थी और अपने बच्चों को अपने तक ही सिमित रखने की मांग की थी. ख़बरों के अनुसार लाटून्स्की को अवसाद (Depression), पैरानॉयड सिज़ोफ्रेनिया (Paranoid Schizophrenia) और पर्सनालिटी डिसऑर्डर (Personality Disorder) जैसी बीमारियां हैं और अपनी दवाईयां न लेने की भी हिस्ट्री रह चुकी है.