दिल्ली: आमतौर पर अगर किसी इंसान का जंगल के राजा शेर (Lion) से सामना हो जाता है तो उसकी सांसें थम जाती है, क्योंकि खूंखार शेर के शिकंजे से सुरक्षित बच पाना किसी भी व्यक्ति के लिए लगभग नामुमकिन माना जाता है, लेकिन दिल्ली के चिड़ियाघर (Delhi Zoo) में एक शख्स का शेर से सामना भी हुआ और वो वहां से सुरक्षित बाहर भी लौट आया. अब आप इसे कुदरत का करिश्मा कहें या कुछ और, लेकिन यह बिल्कुल सच है. दिल्ली के राष्ट्रीय प्राणी उद्यान (National Zoological Park) से एक डरावना वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स बिल्कुल फिल्मी अंदाज में शेर के बाड़े (Lion Enclosure) में छलांग लगा देता है और शेर के सामने टशन दिखाने लगता है. इस नजारे को देखकर चिड़ियाघर घूमने आए लोगों की सांसें थम सी जाती हैं.
गुरुवार को दिल्ली के चिड़ियाघर से जो वीडियो सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि कैसे एक शख्स जानबूझकर शेर के बाड़े में कूद जाता है और शेर के सामने जाकर खड़ा हो जाता है. इस वीडियो में देख सकते हैं कि यह शख्स कैसे यह शख्स करीब एक मिनट तक बाडे में शेर के सामने खड़ा रहा और फिर वहीं शेर के सामने बैठ गया. इस दौरान शेर ने कोई हरकत नहीं दिखाई और फिर वो शख्स के पास आकर उसे सूंघने लगा. शख्स द्वारा शेर के सामने टशन दिखाने वाला यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह भी पढ़ें: VIDEO: खूंखार शेर के पास दीवार फांदकर पहुंची महिला, करने लगी डांस- फिर उसके बाद जो हुआ...
बाड़े में कूदकर शेर को टशन दिखाता शख्स
#WATCH Delhi: A man entered into enclosure of a lion at Delhi Zoo after climbing its metal grille. He was later brought out safely. DCP(Southeast)says "He's Rehan Khan, a 28-yr-old man from Bihar. He seems to be mentally unstable.He was immediately brought out without any injury" pic.twitter.com/t5n6bfPx7p
— ANI (@ANI) October 17, 2019
हालांकि शेर उस शख्स को अपना शिकार बनाता, इससे पहले ही आनन-फानन में सुरक्षा कर्मी बाड़े में कूदे और उस शख्स को सुरक्षित बाहर निकाला. दिल्ली साउथ-ईस्ट जोन के डीसीपी चिन्मय बिस्वाल की मानें तो यह शख्स मानसिक रूप से अस्वस्थ है. 28 वर्षीय इस शख्स का नाम रेहान खान है और वो बिहार का रहने वाला है. यह भी पढ़ें: गुजरात: मांसाहारी से शाकाहारी बना गिर के जंगल का राजा, घास खाते शेर का यह Viral Video देख लोग हुए हैरान
गौरतलब है कि शेर के बाड़े से इस शख्स को सुरक्षित बाहर निकाले जाने के बाद सुरक्षाकर्मियों द्वारा उसे पुलिस थाने ले जाया गया, जहां उससे पूछताछ की गई. डीसीपी बिस्वाल का कहना है कि चिड़ियाघर में एक साइड लोहे की ग्रिल थी और दूसरी तरफ बांस की लकड़ी का बाड़ा बना हुआ था. यह शख्स बांस की लकड़ी के बाड़े पर चढ़ गया और बाड़े के अंदर गिर गया.