Viral Video: हाई जंप करते शख्स के टैलेंट को देख कायल हुए लोग, देसी जुगाड़ को देख आप भी तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाएंगे.
बात करें टैलेंट की तो उसे निखारने का अगर मौका मिले तो इंसान उसे किसी आयाम तक पहुंचा सकता है, लेकिन अगर सही मौका न मिले तो टैलेंट कही दबकर रह जाता है. सोशल मीडिया पर देसी जुगाड़ के साथ गजब के टैलेंट का एक जबरदस्त वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में हाई जंप करते शख्स को देख लोग उसके टैलेंट के कायल हो गए हैं.
Viral Video: हमारे देश में न तो लोगों में टैलेंट (Talent) की कमी और न ही देसी जुगाड़ (Desi Jugaad) करने वालों की. समय-समय पर सोशल मीडिया (Social Media) पर देसी जुगाड़ के वीडियो देखने को मिल ही जाते हैं. इसके साथ ही लोगों के छुपे हुए टैलेंट भी लोगों के सामने सोशल मीडिया के जरिए आते रहते हैं. बात करें टैलेंट की तो उसे निखारने का अगर मौका मिले तो इंसान उसे किसी आयाम तक पहुंचा सकता है, लेकिन अगर सही मौका न मिले तो टैलेंट कही दबकर रह जाता है. सोशल मीडिया पर देसी जुगाड़ के साथ गजब के टैलेंट का एक जबरदस्त वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है. इस वीडियो में हाई जंप करते शख्स को देख लोग उसके टैलेंट के कायल हो गए हैं.
इस वीडियो को नितेश मिश्रा नाम के फेसबुक यूजर ने शेयर किया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- हीरे इंडिया में भी हैं, बस तराशने वाला चाहिए. इस वीडियो को अब 35K व्यूज मिल चुके हैं, जबकि इसे 1.2K लाइक्स मिले हैं. इस पर लोगों ने मजेदार प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. एक ने लिखा है- यही है इंडिया, शाबाश, वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है- शानदार देसी जुगाड़. लोग इस वीडियो को देखकर शख्स की जमकर तारीफ कर रहे हैं. यह भी पढ़ें: कुएं से पानी निकालने का शख्स ने निकाला नायाब तरीका, देसी जुगाड़ का वीडियो हुआ वायरल (Watch Viral Video)
देखें वीडियो-
वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से देसी जुगाड़ की मदद से शख्स हाई जंप करता है. इस शख्स को ऐसा करते देख लोगों को अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा है. शख्स ने देसी जुगाड़ के जरि खाट को ऊंचाई पर बांध रखा है और ऊंचाई से छलांग लगा रहा है. यहां सबसे हैरान करने वाली बात तो यह है कि वो एक ऊंची छलांग लगाने में कामयाब भी हो जाता है. शख्स के टैलेंट को देख अधिकांश लोग उसके मुरीद हो गए हैं.