Viral Video: भारत में अक्सर लोग अपने किसी न किसी काम को करने के लिए गजब का जुगाड़ ढूंढ ही लेते हैं. सोशल मीडिया पर भी देसी जुगाड़ (Desi Jugaad) के कई वीडियो वायरल (Viral Video) होते रहते हैं, जिन्हें खूब पसंद किया जाता है. चाहे कोई काम छोटा हो या बड़ा, उसे पूरा करने के लिए लोग कोई ना कोई जुगाड़ तो जरूर लगाते हैं और उसे आजमाकर अपने काम में सफलता पाते हैं. कई बार जुगाड़ के कारण नामुमकिन काम भी मुमकिन हो जाता है. एक ऐसे ही जबरदस्त देसी जुगाड़ का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स कुएं (Well) से पानी निकालने के लिए नायाब तरीके का इस्तेमाल करते दिख रहा है.
इस वीडियो को भारतीय वन सेवा अधिकारी प्रवीण कास्वां ने ट्विटर पर शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है- पानी की कीमत… देखिए कैसे आसानी भौतिक विज्ञान का इस्तेमाल किया गया. मैकेनिज्म को समझने की कोशिश करें. राजस्थान में कोई जगह… 4 मई को शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 30.2K व्यूज मिल चुके हैं, जबकि इसे अब तक 341 रीट्वीट और 2,775 लाइक्स मिले हैं. यह भी पढ़ें: Desi Jugaad Video: इस शख्स ने गर्मी से बचने के लिए किया देसी जुगाड़, वीडियो देख आप भी कहेंगे वाह गुरु!
देखें वीडियो-
The value of water. Look how physics is applied in such an easy way. Try explaining the mechanism. Somewhere in Rajasthan. @pritambhurtiya pic.twitter.com/oEpulhRP6c
— Parveen Kaswan, IFS (@ParveenKaswan) May 4, 2021
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कुएं के पास एक शख्स खड़ा है. कुएं से कुछ दूरी पर एक बड़ी सी लकड़ी दो खंभों के बीच बंधी है और कुएं के पास वाले लकड़ी के छोर पर रस्सी बंधी है, जिसमें बाल्टी बांधकर शख्स उसे कुएं में डालता है, इसके बाद रस्सी को खींचकर कुएं से पानी निकालता है. इस देसी जुगाड़ को देखकर लोग इसकी सराहना करने से खुद को नहीं रोक पा रहे हैं.