Maharashtra: पैसे चुराने के लिए चोरों ने आजमाई गजब की तरकीब, एटीएम मशीन लूटने के लिए लेकर पहुंचे बुलडोजर (Watch Viral Video)
सोशल मीडिया पर महाराष्ट्र के सांगली से एक बेहद हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें चोर एटीएम मशीन से पैसे चुराने के लिए सीधे बुलडोजर लेकर पहुंच जाते हैं, ताकि वो एटीएम मशीन में लगे सीसीटीवी कैमरे की नजर से बच सकें. इस वीडियो को देखकर आप भी दंग रह जाएंगे.
Viral Video: चोरी की वारदात को अंजाम देने और पुलिस को चकमा देने के लिए चोर तरह-तरह के हथकंडे अपनाते हैं. अब तो चोर सीसीटीवी कैमरे (CCTV) की नजर से बचने के लिए लेटेस्ट तकनीक का इस्तेमाल करने से भी नहीं चूकते हैं. खासकर एटीएम में चोरी (Robbery) करना काफी मुश्किल होता है, क्योंकि सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाती है. ऐसे में सोशल मीडिया (Social Media) पर महाराष्ट्र (Maharashtra) के सांगली (Sangli) से एक बेहद हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें चोर एटीएम मशीन से पैसे चुराने के लिए सीधे बुलडोजर लेकर पहुंच जाते हैं, ताकि वो एटीएम मशीन (ATM Machine) में लगे सीसीटीवी कैमरे की नजर से बच सकें. इस वीडियो को देखकर आप भी दंग रह जाएंगे.
इस वीडियो को आईपीएस ऑफिसर रुपिन शर्मा ने ट्विटर पर शेयर किया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- सबसे नई और सॉफिस्टिकेटेड तकनीक... वीडियो महाराष्ट्र के सांगली का है. इस पर लोगों ने मजेदार प्रतिक्रियाएं दी है. एक यूजर ने लिखा है- बुलडोजर का जमाना है. दूसरे यूजर ने लिखा है- ओडिशा में भी कहीं न कहीं एक घटना की खबर है. यह भी पढ़ें: Viral Video: परेशान ग्राहक ने ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को गधे से बांधा, शहर के चारों ओर किया परेड, देखें वीडियो
देखें वीडियो-
वीडियो में देखा जा सकता है कि सीसीटीवी कैमरे की नजर से बचने के लिए चोरों ने गजब की तरकीब का इस्तेमाल किया है. वो एटीएम मशीन को लूटने के लिए बुलडोजर लेकर पहुंचे हैं. यह बुलडोजर एटीएम के गेट को तोड़ते हुए अंदर दाखिल होता है और एटीएम मशीन पर वार करने लगता है. देखते ही देखते एटीएम मशीन के पुर्जे अलग हो जाते हैं. एटीएम में तोडफोड़ करने के बाद चोर कैश लेकर मौके से फरार हो जाते हैं. घटना महाराष्ट्र के सांगली की बताई जा रही है.