Crocodile Viral Video: बारिश के मौसम में अक्सर कई खतरनाक जीव रिहायशी इलाकों में दाखिल हो जाते हैं, जिससे आम लोगों के लिए खतरा बढ़ जाता है. बरसात में सांप, बिच्छु, मगरमच्छ जैसे कई खतरनाक जीव लोगों के घरों के आसपास घूमते हुए दिखाई देते हैं. इस बीच महाराष्ट्र (Maharashtra) के रत्नागिरी (Ratnagiri) से एक हैरान करने वाला वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें बारिश के दौरान एक खूंखार मगरमच्छ (Crocodile) सड़कों पर चहलकदमी करता हुआ दिखाई दे रहा है. इस नजारे को देखकर लोगों की जैसे सांसें ही थम गई हैं और यह वीडियो तेजी से लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है.
इस वीडियो को NAUGHTYWORLD नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक एक मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो पर लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी दर्ज कराई है. एक यूजर ने लिखा है- मगरमच्छ सोच रहा होगा कि मैं कहां आ गया, यहां तो मुझसे भी बड़े मगरमच्छ मौजूद हैं. वहीं एक अन्य ने लिखा है- लगता है बीवी से लड़ाई के बाद घर छोड़ कर आ गया है. यह भी पढ़ें: Viral Video: पानी के अंदर हुई अजगर और मगरमच्छ के बीच खतरनाक लड़ाई, फिर जो हुआ... आप भी देखें
सड़क पर चहलकदमी करता दिखा मगरमच्छ
View this post on Instagram
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि बरसात में एक मगरमच्छ रत्नागिरी की सड़कों पर चहलकदमी करता दिख रहा है. घटना रत्नागिरी के चिपलून में चिंचनाका की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि बारिश के मौसम में सड़क के किनारे निकल रही नहर से निकलकर मगरमच्छ सड़क पर आ गया और यहां वहां घूमने लगा, जिसे देख लोगों में डर का माहौल बन गया.