मध्य प्रदेश: एक ही घर से 8 दिनों के भीतर निकले कोबरा सांप के 123 बच्चे, खौफ में परिवार
गांव हो या शहर अक्सर खबरें आ जाती हैं कि वहां पर जहरीला कोबरा ( Cobra) निकला हो. जिसे बाद में रेस्क्यू कर के छोड़ दिया जाता है. लेकिन कई जगहों लोग भय के कारण सांप की जान ले लेते हैं या फिर सांप के काटने से उनकी मौत हो जाती है. सांप अगर एक बार घर में नजर आ जाये तो लोगों की नींद उड़ जाती है. लेकिन अगर घर के अंदर से एक दो नहीं बल्कि एक 8 दिनों के भीतर लगातार सांप के बच्चे निकलने लगे तो क्या होगा. एक ऐसा ही बेहद हैरान कर देने वाला मामला मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) से सामने आया है. जहां पर एक शख्स के घर के भीतर बने दीवार के अंदर से अब तक 123 जहरीले सांप के बच्चे निकल चुके हैं. इस घर के भीतर से सांप के निकलने का सिलसिला देख पूरा गांव हैरान है.
भोपाल:- गांव हो या शहर अक्सर खबरें आ जाती हैं कि वहां पर जहरीला कोबरा ( Cobra) निकला हो. जिसे बाद में रेस्क्यू कर के छोड़ दिया जाता है. लेकिन कई जगहों लोग भय के कारण सांप की जान ले लेते हैं या फिर सांप के काटने से उनकी मौत हो जाती है. सांप अगर एक बार घर में नजर आ जाये तो लोगों की नींद उड़ जाती है. लेकिन अगर घर के अंदर से एक दो नहीं बल्कि एक 8 दिनों के भीतर लगातार सांप के बच्चे निकलने लगे तो क्या होगा. एक ऐसा ही बेहद हैरान कर देने वाला मामला मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) से सामने आया है. जहां पर एक शख्स के घर के भीतर बने दीवार के अंदर से अब तक 123 जहरीले कोबरा सांप के बच्चे निकल चुके हैं. इस घर के भीतर से सांप के निकलने का सिलसिला देख पूरा गांव हैरान है.
बता दें कि मध्य प्रदेश के भिंड डिस्ट्रिक के रोन नामक गांव में रहने वाले जीवन सिंह कुशवाहा ने बताया कि उनके घर में 8 दिन से कोबरा सांप के बच्चे निकल रहे हैं. इसके अलावा गांव के चार-पांच लोगों ने बताया और मैंने खुद सर्च किया तो पता चला कि ये कोबरा है. ये बहुत जहरीले सांप हैं. जीवन ने बताया कि उनके घर से निकलने वाले सांपो की संख्या आज इनकी संख्या 123 हो गई, वहीं कल 52 निकले थे. एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक जीवन का कहना है कि वे रातभर सोते नहीं है बल्कि तसले में भरकर बाहर छोड़कर आते हैं. घर वालों की डर के कारण नींद उड़ी हुई है.
ANI का ट्वीट:-
गौरतलब हो कि दुनिया भर में सांपों (Snakes) की कई जहरीली (Venomous) और घातक प्रजातियां पाई जाती हैं, जिसे इंसानों के लिए बेहद खतरनाक माना जाता है. खासकर ग्रामीण इलाकों में इस प्रकार के सांप ज्यादा पाए जाते हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organisation) यानी डब्ल्यूएचओ (WHO) के अनुसार, दुनिया में सांपों की तीन हजार से भी ज्यादा प्रजातियां पाई जाती हैं, जिनमें से 600 प्रजातियां विषैली होती हैं और 200 से ज्यादा प्रजातियों को चिकित्सकीय रूप से महत्वपूर्ण माना जाता है.