मां तुझे सलाम! बारिश में खुद भीगकर अपने जिगर के टुकड़े को ऐसे बचाती दिखी मां बंदरिया (Watch Viral Video)

मां चाहे किसी इंसान की हो या फिर किसी जानवर की, अपने बच्चे के लिए वह खुद की जान को भी दाव पर लगाने को तैयार रहती है. मां की ममता का जबरदस्त उदाहरण पेश करने वाला एक भावनात्मक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक मां बंदरिया बारिश में खुद भीग रही है, लेकिन अपने जिगर के टुकड़े को सीने से लगाकर उसे भीगने से बचाने की कोशिश करती दिख रही है.

बारिश से अपने बच्चे को बचाती बंदरिया (Photo Credits: Twitter)

इस धरती पर एक मां (Mother) ही है जिसे कुदरत का अनमोल तोहफा कहा जाता है. मां को भगवान का दूसरा रूप माना जाता है, क्योंकि उसकी ममता, प्यार, त्याग और बलिदान की तुलना इस संसार में किसी भी चीज से नहीं की जा सकती है. मां चाहे किसी इंसान की हो या फिर किसी जानवर की, अपने बच्चे के लिए वह खुद की जान को भी दाव पर लगाने को तैयार रहती है. मां की ममता (Mother's Love) का जबरदस्त उदाहरण पेश करने वाला एक भावनात्मक वीडियो तेजी (Emotional Video) से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक मां बंदरिया (Mother Monkey) बारिश (Rain) में खुद भीग रही है, लेकिन अपने जिगर के टुकड़े (Baby Monkey) को सीने से लगाकर उसे भीगने से बचाने की कोशिश करती दिख रही है.

इस वीडियो को आईएएस अवनीश शरण (Awanish Sharan) ने ट्विटर पर शेयर किया है, जिसे भारतीय वन सेवा अधिकारी सुशांत नंदा ने रीट्वीट किया है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है- 'मदर.' वीडियो 31 जनवरी को शेयर किया गया था, जिसे अब तक 84.6K व्यूज, 10.5K लाइक्स और 1.3K रीट्वीट्स मिल चुके हैं. इस वीडियो को सोशल मीडिया यूजर्स खूब पसंद कर रहे हैं और मां की ममता को सलाम कर रहे हैं. यह भी पढ़ें: Viral Video: कुएं में गिरा नन्हा बंदर तो मां ने खुद को खतरे में डालकर बचाई उसकी जान, वायरल वीडियो देख आप भी कहेंगे- मां तूझे सलाम

देखें वीडियो-

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि आसमान से तेज बारिश हो रही है. मां बंदरिया और उसके बच्चे को बारिश से बचने के लिए कोई ठिकाना नहीं मिला है. लिहाजा वो पेड़ की पत्तियों के नीचे अपने बच्चे साथ बारिश से बचने की कोशिश कर रही है. वो अपने जिगर के टुकड़े को सीने से लगाए हुए है, ताकि वो उसे बारिश में भीगने से बचा सके, जबकि ऐसा करते समय वह खुद पूरी तरह से भीग चुकी है. इस वीडियो को देखकर आप भी यही कहेंगे कि मां तुझे सलाम.

Share Now

\