Baby Monkey Rescue Viral Video: मां की ममता (Mothers Love) का अद्भुत उदाहरण पेश करने वाले अब तक आपने कई किस्से सुने या देखे होंगे. कहते हैं कि मां (Mother) भगवान द्वारा बनाई गई ममता की ऐसी मूरत है जो अपनी संतान के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहती है. मां चाहे किसी इंसान की हो या फिर किसी पशु-पक्षी की, उसकी ममता अपनी संतान के लिए कभी कम नहीं होती है. ममता की मिसाल पेश करने वाला एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुएं में गिरे एक नन्हे बंदर (Baby Monkey) को बचाने के लिए उसकी मां (Mother Monkey) अपनी जान की परवाह तक नहीं करती है और अपने लाल की जान बचाती है. वीडियो को देख आप भी यही कहेंगे कि मां तूझे सलाम (Maa Tujhe Salam).
इस वीडियो को भारतीय वन सेवा (Indian Forest Service) अधिकारी सुशांत नंदा (Susanta Nanda) ने ट्विटर पर शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है- पूंछ जो कभी असफल नहीं होती है. मां तूझे सलाम. वीडियो को शेयर किए जाने के बाद से खबर लिखे जाने तक इसे 14.1k से भी अधिक व्यूज मिल चुके हैं, जबकि 3k से अधिक लाइक्स और 500 से अधिक रीट्वीट्स मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: Shocking! जब चीते और शेर के सामने आ गया लंगूरों का झुंड, तो दुम दबाकर भागने को हुए मजबूर (Watch Viral Video)
देखें वीडियो-
The tail,
That never fails🙏
Maa tujhe Salam pic.twitter.com/pG8E3IzlGb
— Susanta Nanda (@susantananda3) December 3, 2020
करीब 42 सकेंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक नन्हा बंदर कुएं में गिर गया है और उसकी मां उसे बचाने की जद्दोजहद कर रही है. मां बंदर पहले कुएं में देखती है, फिर कुछ समय बाद वो कुएं की दीवार को पकड़कर लटकती है और अपनी पूंछ को अपने बच्चे तक पहुंचाने का प्रयास करती है, ताकि बच्चा उसकी पूंछ को पकड़कर ऊपर की तरफ आ सके.
बच्चा वैसा ही करता है और वो अपनी मां की पूछ को पकड़कर ऊपर आने की कोशिश करता है. आखिर में वो अपनी मां की कोशिशों की बदौलत बाहर निकलने में कामयाब हो ही जाता है. गौरतलब है कि मां के हौसले और उसके जज्बे को सलाम करने वाला यह वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स को बहुत पसंद आ रहा है.