चलती मेट्रो ट्रेन में महिला के बैग से निकलने लगे जिंदा केकड़े, जीव को देख मची अफरा-तफरी (Watch Viral Video)

सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें चलती मेट्रो ट्रेन में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक महिला यात्री के बैग से अचानक जिंदा केकड़े बाहर निकलकर चलने लगते हैं.

महिला के बैग से निकले जिंदा केकड़े (Photo Credits: Instagram)

Viral Video: मेट्रो ट्रेन में रोजाना लाखों-करोड़ों लोग सफर करके अपने-अपने गंतव्य तक पहुंचते हैं, लेकिन कई बार चलती मेट्रो ट्रेन (Metro Train) में कई हैरान करने वाली घटनाएं भी घट जाती हैं, जिनकी वजह से मेट्रो सुर्खियों में आ जाता है. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें चलती मेट्रो ट्रेन में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक महिला यात्री के बैग से अचानक जिंदा केकड़े बाहर निकलकर चलने लगते हैं. केकड़े को देखकर कुछ लोग घबरा जाते हैं और उनके बीच अफरा-तफरी मच जाती है. घटना अमेरिका (America) के न्यूयॉर्क सिटी (New York City) की बताई जा रही है, जहां महिला का पेपर बैग फट गया और उसमें से केकड़े बाहर निकलने लगे.

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @subwaycreatures नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- ट्रेन में जिंदा केकड़ों से भरा बैग टूट गया और फिर... इस वीडियो को लाखों व्यूज मिल चुके हैं और लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं भी जाहिर की हैं. एक यूजर ने लिखा है- मैं तो केकड़ा पकड़े बैठे उस अंकल को देखकर हैरान हूं, जिसके माथे पर न कोई शिकन है न कोई एक्सप्रेशन्स, क्या आदमी है. वहीं दूसरे ने लिखा है- प्लेन में सांप और ट्रेन में केकड़े, यही देखना बाकी रह गया था. यह भी पढ़ें: सड़क के किनारे खड़े भालू ने पंजे हिलाकर यात्रियों को किया बाय, गाड़ी में बैठे लोगों ने कैमरे में किया नजारा (Watch Viral Video)

महिला के बैग से निकलने लगे जिंदा केकड़े

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि मेट्रो ट्रेन यात्रियों से भरी हुई है, लेकिन चलती ट्रेन में अचानक से एक महिला के बैग से जिंदा केकड़े बाहर आने लगते हैं. केकड़े को देखकर डर के मारे महिला उछलकर सीधे दरवाजे की तरफ दौड़ लगा लेती है. हालांकि पास में खड़ा एक व्यक्ति महिला की मदद के लिए आगे आता है, क्योंकि बैग से और भी केकड़े बाहर निकलने लगे थे. इसके बाद कई यात्रियों ने आगे आकर केकड़ों को रखने के लिए महिला को एक्स्ट्रा बैग दिया.

Share Now

\