Viral Video: मां के साथ पेड़ पर चढ़ने का अभ्यास करते दिखे नन्हे रैकून, दिल जीतने वाला वीडियो हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर मामा रैकून और उनके बच्चों का एक मनमोहक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें नन्हे रैकून अपनी मां के साथ पेड़ पर चढ़ने की कोशिश करते दिख रहे हैं. वो जिस तरह से अपनी मां का अनुसरण करते हुए पेड़ पर चढ़ रहे हैं वो देखने लायक है.
Viral Video: जंगल की दुनिया से जहां शिकार से जुड़े हैरान करने वाले वीडियो आए दिन सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral Video) होते रहते हैं तो वहीं उनसे जुड़े कुछ ऐसे वीडियो भी सामने आते हैं जो दिल को सुकून पहुंचाते हैं. खासकर, मां और उसके बच्चों से जुड़े मनमोहक वीडियो दिलों को जीत लेते हैं, इसलिए लोग इस तरह के वीडियो देखना काफी पसंद भी करते हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर मामा रैकून और उसके बच्चों का एक मनमोहक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें नन्हे रैकून (Raccoon) अपनी मां के साथ पेड़ पर चढ़ने की कोशिश करते दिख रहे हैं. वो जिस तरह से अपनी मां का अनुसरण करते हुए पेड़ पर चढ़ रहे हैं वो देखने लायक है.
इस वीडियो को @AMAZlNGNATURE नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- मामा रैकून और उसके बच्चे इस पेड़ पर चढ़ रहे हैं. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 406k व्यूज मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: Raccoon Viral Video: अपनी मां के साथ पेड़ पर चढ़ने की प्रैक्टिस करते दिखे नन्हे रैकून, मनमोहक वीडियो हुआ वायरल
मां के साथ पेड़ पर चढ़ते नन्हे रैकून
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि जंगल में किसी पेड़ पर मां रैकून चढ़ रही है और उसे देखते हुए उसके बच्चे भी पेड़ पर चढ़ने की प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं. चार बच्चों के साथ मां रैकून पेड़ पर आगे चढ़ती है और पीछे से एक कतार में उसके बच्चे भी पेड़ पर चढ़ते हैं. यह नजारा इतना मनमोहक है कि लोग इसे बार-बार न सिर्फ देख रहे हैं, बल्कि इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं.