Viral Video: रात के अंधेरे में घर की सीढ़ियों पर टहलता दिखा शेर, दिल दहला देने वाला वीडियो हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें रात के अंधेरे में एक शेर घर की सीढ़ियों पर टहलता हुआ नजर आ रहा है. यह वीडियो इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान हो रहे हैं कि आखिर शेर घर में कैसे घुस गया.
Viral Video: जंगल के राजा शेर (Lion) की दहाड़ से जंगल के तमाम जानवर थर्र-थर्र कांपने लगते हैं, शेर का ऐसा खौफ होता है कि किसी भी जानवर की उसके सामने आने की हिम्मत नहीं होती है. जंगल के राजा की दहशत अब जंगल तक ही सीमित नहीं रह गई है, क्योंकि अब ये लोगों के घरों में भी दस्तक देने लगे हैं. इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें रात के अंधेरे में एक शेर घर की सीढ़ियों पर टहलता हुआ नजर आ रहा है. यह वीडियो इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान हो रहे हैं कि आखिर शेर घर में कैसे घुस गया.
इस वीडियो को @AMAZlNGNATURE नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- मेरे सबसे भयानक दुःस्वप्नों में से एक. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 31.2 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है- मैं जिंदा खाए जाने से ज्यादा भयानक किसी चीज के बारे में नहीं सोच सकता, दूसरे ने लिखा है- ये उसके पालतू शेर हैं. यह भी पढ़ें: Viral Video: शेर को देखते ही डर के मारे झाड़ियों में छिप गया जानवर, लेकिन एक गलती के चलते गंवानी पड़ी जान
घर की सीढ़ियों पर टहलता दिखा शेर
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शेर सीढ़ियां चढ़ते हुए नजर आ रहा है. उससे बचने के लिए शख्स जैसे ही पीछे की ओर मुड़ता है तो उसे एक शेरनी नजर आती है. किसी तरह उससे बचते हुए शख्स सीढ़ियों से भागने लगता है, लेकिन बाद में शेरनी उस तक पहुंत ही जाती है. आखिर में देखकर ऐसा लगेगा कि शेरनी अब उसका काम तमाम कर देगी, पर ऐसा कुछ नहीं होता है. शख्स पर हमला करने के बजाय शेरनी उसके साथ अच्छे से पेश आती है.