तेंदुए और अजगर के बीच हुई भयंकर लड़ाई में आखिर किसकी हुई जीत, देखें रोमांच से भरपूर अफ्रीका के मसाई मारा नेशनल पार्क की ये हैरान करने वाली तस्वीरें

अफ्रीका के मसाई मारा नेशनल पार्क में वाइल्ड सफारी के लिए के दौरान कुछ लोगों को तेंदुए और अजगर के बीच भयंकर लड़ाई का रोमांचकारी नजारा देखने को मिला. माइक वेल्टन नाम के एक फोटोग्राफर ने तेंदुए और अजगर सांप के बीच हुई भयंकर लड़ाई की रोमांच से भरपूर और हैरान करने वाली तस्वीरों को अपने कैमरे में कैद कर लिया.

तेंदुए और अजगर की लड़ाई (Photo Credits: Twitter/LindaOwino)

वाइल्ड सफारी (Wild Safari) तब और भी ज्यादा रोमांचक हो जाती है, जब लोगों को जानवरों के बीच लड़ाई देखने को मिल जाती है. जो लोग हाल ही में अफ्रीका के मसाई मारा नेशनल पार्क (Africa's Masai Mara national park) में वाइल्ड सफारी के लिए गए थे, उन्हें तेंदुए और अजगर के बीच भयंकर लड़ाई का रोमांचकारी नजारा देखने को मिला. माइक वेल्टन (Mike Welton) नाम के एक फोटोग्राफर ने तेंदुए और अजगर सांप के बीच हुई भयंकर लड़ाई की हैरान करने वाली तस्वीरों को अपने कैमरे में कैद कर लिया. बता दें कि तेंदुआ और अजगर दोनों ही अपनी-अपनी शक्तियों के हिसाब से बेहद खतरनाक हैं. ऐसे में क्या आप यह अनुमान लगा सकते हैं कि दोनों की इस भयंकर लड़ाई में किसकी जीत हुई और किसकी हार?

दरअसल, इस लड़ाई में तेंदुए ने अजगर पर पूरी तरह से काबू पा लिया और जैसे ही अजगर ने हमला करने की कोशिश की, तेंदुए ने उसे दबोच लिया और उसका सिर को काट दिया. इस लड़ाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की गई हैं, जो देखते ही देखते फेसबुक और ट्विटर पर वायरल हो गईं.

तेंदुए और अजगर के बीच भयंकर लड़ाई-

यह घटना पिछले महीने की बताई जा रही है जब कुछ लोग वाइल्ड सफारी के दौरान इस नजारे को लाइव कैप्चर करने में सफल रहे. इन रोमांचकारी तस्वीरों को कैमरे में कैद करने वाले माइक वेल्टन ने डेली मेल के हवाले से कहा कि तेंदुए और अजगर की लड़ाई देखकर वे डर गए थे और उन्हें लगा था कि इस लड़ाई में सांप जीत जाएगा, लेकिन इसके विपरित तेंदुए ने इस लड़ाई में सांप को न सिर्फ हराया, बल्कि सांप के सिर को भी काट दिया. वेल्टन ने यहां तक कहा कि उन्हें एक कर्कश आवाज सुनाई दी, जिसके बारे में उनका मानना है कि तेंदुआ अजगर के सिर को काट रहा था. यह भी पढ़ें: सांप और मगरमच्छ में हुई जबरदस्त लड़ाई, अजगर ने उसे निगला, देखें वायरल तस्वीरें

गौरतलब है कि अजगर जहरीले नहीं होते हैं, लेकिन वे अपने शिकार को आसानी से छोड़ते भी नहीं हैं. अगर अजगर की गिरफ्त में कोई आ जाता है तो वो तब तक उसका गला घोंटते हैं जब तक कि उसकी मौत न हो जाए. अजगर तेंदुए के लिए भी खतरनाक साबित हो सकते हैं, लेकिन यहां तेंदुए की सराहना की जानी चाहिए, क्योंकि उसने अपनी सूझबूझ से न सिर्फ इस लड़ाई को जीत लिया, बल्कि अजगर को भी मौत के घाट भी उतार दिया.

Share Now

संबंधित खबरें

India U19 vs South Africa U19 3rd Youth ODI Match Scorecard: तीसरे वनडे में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका के सामने रखा 389 रनों का टारगेट, वैभव सूर्यवंशी और एरोन जॉर्ज ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

India U19 vs South Africa U19 3rd Youth ODI Match Live Score Update: बेनोनी में टीम इंडिया बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जा रहा हैं तीसरा वनडे मुकाबला; यहां देखें लाइव स्कोरकार्ड

India U19 vs South Africa U19 3rd Youth ODI Match Live Toss And Scorecard: बेनोनी में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान मुहम्मद बुलबुलिया ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

South Africa U19 vs India U19, 3rd Youth ODI Match Preview: आज टीम इंडिया बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा तीसरा वनडे मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

\