पार्कुपाइन पर अटैक करना तेंदुए को पड़ा भारी, Viral Video में देखें कैसे शिकारी को करना पड़ा कांटों का सामना
पॉर्कुपाइन पर तेंदुए ने किया अटैक (Photo Credits: Instagram)

Viral Video: जंगल (Forest) में रहने वाले जानवरों का जीवन और जंगल के नियम काफी अलग होते हैं. यहां जंगली जानवरों (Wild Animals) को अपना वर्चस्व बरकरार रखने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है. इतना ही नहीं उन्हें जिंदा रहने के लिए दूसरे जानवरों का शिकार करना पड़ता है. उनके बीच अक्सर लड़ाई देखने को मिलती है और जानवरों की लड़ाई के कई दिलचस्प वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral Video) होते रहते हैं, जो काफी रोमांचक होते हैं. इसी कड़ी में इंटरनेट पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक पॉर्कुपाइन (Porcupine) पर तेंदुआ (Leopard) अटैक करता है, लेकिन उसे ऐसा करना भारी पड़ जाता है और उसे हमला करने का जवाब कांटों से मिलता है.

इस वीडियो को wildlife_0.2 नाम के अकाउंट से इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. शेयर किए जाने के बाद से इस वीडियो को 2,789 लाइक्स मिल चुके हैं. बेशक तेंदुआ एक खतरनाक शिकारी होता है, जो बेहरहमी से अपने शिकार का काम तमाम करता है, लेकिन कई बार शातिर शिकारी को नाकामी का सामना करना पड़ता है. इस वीडियो में ऐसा ही कुछ देखने को मिलता है. यह भी पढ़ें: जब घायल अवस्था में स्कूल की कैंटीन में दाखिल हुआ तेंदुआ, Viral Video में देखें कैसे घंटों तक रेस्क्यू टीम हुई परेशान

देखें वीडियो-

 

View this post on Instagram

 

A post shared by wildlife official (@wildlife_0.2)

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे तेंदुआ एक पॉर्कुपाइन को देखते ही उस पर धावा बोल देता है. तेंदुआ उसका शिकार करने की कोशिश करता है, लेकिन पॉर्कुपाइन अपनी जिंदगी बचाने के लिए डटकर तेंदुए का सामना करता है और जब भी तेंदुआ उसके पास हमला करने आता है वह अपने कांटे उसे चुभा देता है. पॉर्कुपाइन बार-बार अपने कांटों को चुभोकर तेंदुए के हमले का जवाब देता है. यह देखकर तेंदुआ उससे दूर रहने में ही अपनी भलाई सोचता है.