शादी के दिन ही दुल्हन ने दिया बच्चे को जन्म, सबकुछ करना पड़ा कैंसिल- लौटे मेहमान

दरअसल एक महिला ने शादी के दिन ही बच्चे को जन्म दिया. इसके बाद शादी कैंसिल पड़नी पड़ी और कपल को बहुत बड़ा नुकसान भी उठाना पड़ा. मामला स्कॉटलैंड का है. दरअसल, दुल्हन पहले से प्रेग्नेंट थीं और डिलीवरी डेट 1 महीने बाद था. लेकिन महिला ने समय से पहले ही बच्चे को जन्म दे दिया.

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credit : Pixabay)

दुनिया में अक्सर बहुत कुछ बहुत अलग देखने को मिलता है. आज हम आपको ऐसा ही कुछ बता रहे हैं जिसे जानकार आप दंग रह जाएंगे. दरअसल एक महिला ने शादी के दिन ही बच्चे को जन्म दिया. इसके बाद शादी कैंसिल पड़नी पड़ी और कपल को बहुत बड़ा नुकसान भी उठाना पड़ा. मामला स्कॉटलैंड का है. दरअसल, दुल्हन पहले से प्रेग्नेंट थीं और डिलीवरी डेट 1 महीने बाद था. लेकिन महिला ने समय से पहले ही बच्चे को जन्म दे दिया. Viral Video Of Mom Giving Birth In Pacific Ocean: महिला ने समुद्र में दिया बच्चे को जन्म, वीडियो आग की तरह हो रहा है वायरल.

जानकारी के मुताबिक, स्टर्लिंगशायर में रेबेका मैकमिलन और निक चीथम की शादी होने वाली थी. जिस दिन शादी थी उसी दिन रेबेका को लेबर पेन शुरू हो गया. जिसके कारण शादी कैंसिल करनी पड़ी. शादी से कुछ घंटों पहले ही रेबेका को लेबर पेन शुरू हो गया. रेबेका ने कहा- सभी दुल्हन चाहती हैं कि शादी का दिन उनके लिए यादगार हो. बेटे रोरी चीथम ने हमारे लिए इस दिन को बहुत ही यादगार बना दिया. हमलोग शादी नहीं कर पाए लेकिन हमें बहुत खूबसूरत बेटा मिला.

रेबेका ने बताया कि उनकी ख्वाहिश थी कि शादी यादगार हो. इस शादी में 200 मेहमान शामिल होने वाले थे. लेकिन, शादी से कुछ समय पहले उन्हें हॉस्पिटल जाना पड़ा, जहां उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया. रेबेका ने बताया कि डिलीवरी डेट एक महीने के बाद थी इसलिए, उन्होंने शादी करने की योजना बनाई थी.

कपल ने 2021 में इंगेजमेंट की थी. दोनों ने एक-दूसरे को पांच साल तक डेट किया था. 21 मई को उनकी शादी होने वाली थी. डॉक्टर ने कहा था कि 20 जून को बच्चे का जन्म होगा. शादी के एक दिन पहले तक सबकुछ ठीक था. लेकिन, जब शादी के ही दिन रेबेका को लेबर पेन शुरू हो गया और रेबेका ने एक बेटे को जन्म दिया. इस कारण कपल को शादी कैंसिल करनी पड़ी. कपल को 12 लाख रुपए का नुकसान भी हुआ.

Share Now

\