केरल के तिरुअनंतपुरम में शख्स के गर्दन में जकड़ा अजगर, लोगों की मदद से बची जान, देंखे वीडियो

केरल के तिरुअनंतपुरम में एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. जहां एक शख्स के गर्दन में एक विशाल अजगर इस कदर जकड़ा लिया कि उसको अपनी जान बचानी मुश्किल हो गई. उसके लिए अच्छी बात थी कि उसके चिल्लाने पर लोग उसकी मदद के लिए दौंडे जिसके बाद काफी मशक्कत के बाद उसको को बचाया गया

अजगर से आदमी की जान बचाते लोग (Photo Credits ANI)

तिरुअनंतपुरम: केरल के तिरुअनंतपुरम (Thiruvananthapuram) से एक हैरतअंगेज वीडियो सामने आया है. जहां एक शख्स के गर्दन में एक विशाल अजगर इस कदर जकड़ लिया कि उसको अपनी जान बचानी मुश्किल हो गई. उसके लिए अच्छी बात थी कि उसके चिल्लाने पर लोग उसकी मदद के लिए दौंडे जिसके बाद काफी मशक्कत के बाद उसकी जान बचाई जा सकी. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग के कर्मचारियों को देने के बाद अजगर को उनके हवाले किया.

एएनआई न्यूज एजेंसी की तरफ तरफ से ट्वीट कर एक वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक आदमी के गर्दन में एक लंबा अजगर जिसके बारे में बताया जा रहा कि उसकी लम्बाई करीब दस फीट थी. वह आदमी के गर्दन में जकडे हुए है. उसके आस-पास खड़े लोग उसके गर्दन से उसे छुड़ाने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन अजगर उसकी गर्दन छोड़ने का नाम नहीं ले रहा है. पीड़ित के लिए अच्छी बात रही कि लोगों के काफी मशक्कत के बाद उसके गर्दन से अजगर को छुडाया गया. यह भी पढ़े: उत्तर प्रदेश में 16 फीट लंबे अजगर ने जब अचानक बकरी को जिंदा निगल लिया: देखें Video

देंखे वीडियो:

खबरों की माने तो युवक का नाम भुवनचंद्र नायर है. जिसकी उम्र करीब 58 साल है. वह तिरुअनंतपुरम के एक कॉलेज के एक कैम्पस में बांस कांटने के लिए गया हुआ था. जहां पर उसके साथ यह घटना घटी.

Share Now

\