Bengaluru Shocker! एक तरफ जहां महिलाओं की सुरक्षा के लिए कड़े कानून बनाए जा रहे हैं तो वहीं कई महिलाएं इस कानून का अपने फायदे के लिए दुरुपयोग करने से भी बाज नहीं आ रही हैं. एक ऐसी ही दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पत्नी (Wife) की प्रताड़ना से तंग आकर एक शख्स ने अपनी जान दे दी. हालांकि सुसाइड (Suicide) करने से पहले शख्स ने एक वीडियो और करीब 24 पन्नों के सुसाइड नोट में अपना दर्द बयां किया. अपने सुसाइड नोट में अतुल सुभाष (Atul Subhash) नाम के शख्स ने लिखा- ‘मैं न तो तुम्हारे भ्रष्टाचार के लिए रिश्वत दूंगा और न ही अपने बूढ़े माता-पिता, भाई और खुद के खिलाफ इस युद्ध को अपने ही पैसों से बढ़ावा दूंगा. मेरी मौत के साथ ही तुम्हारे लूट के मंसूबों पर पानी फिर जाएगा. धंधा बंद.’
बेंगलुरु में एक प्राइवेट कंपनी में काम करने वाले यूपी के 34 वर्षीय अतुल सुभाष की लाश सोमवार को घर में फंदे से लटकी मिली थी. दीवार पर एक प्लेकार्ड टंगा हुआ था, जिस पर लिखा था- ‘न्याय बाकी है’ (Justice is Due). रिपोर्ट्स के मुताबिक, बताया जा रहा है कि अतुल सुभाष ने अपनी पत्नी और उसके परिवार द्वारा किए जा रहे टॉर्चर से परेशान होकर अपनी जान दी है. यह भी पढ़ें: VIDEO: ससुराल वालों से पंगा लेना युवक को पड़ा महंगा, पत्नी के घरवालों ने खंभे से बांधकर पिटा; यूपी के गाजियाबाद की घटना
पत्नी के टॉर्चर से परेशान होकर शख्स ने दी जान
An innocent man has taken his life after harassment faced by the judiciary.
In the last part of his 1.5 hrs long video, he mentioned his last wishes before suicide.
Sorry brother, we couldn't save you 😔. Rest in peace 🙏 #MenToo #JusticeIsDue
Source:… https://t.co/TLxtgknrzz pic.twitter.com/JMghE8Bm9V
— StrugglesOfMen (@HRISHIKESH3390) December 9, 2024
वो अपनी पत्नी से अलग रह रहे थे और वैवाहिक विवाद में उलझे हुए थे, उनकी पत्नी ने हाल ही में यूपी के जौनपुर में उनके खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया था, जिसके बाद से अतुल सुभाष काफी तनाव में थे. मौत से पहले शख्स ने करीब सवा घंटे का एक वीडियो बनाया, जिसमें उसने अपनी पत्नी की प्रताड़ना की सारी कहानी बयां की है. इस वीडियो को शख्स ने टाइटल दिया- 'यह एटीएम स्थायी रूप से बंद है, भारत में कानूनी नरसंहार हो रहा है.
बताया जा रहा है कि आत्महत्या करने से पहले अतुल सुभाष ने अपना सुसाइड नोट कई लोगों को ई-मेल किया और एक एनजीओ वॉट्सऐप ग्रुप में भी शेयर किया. इसके साथ ही उन्होंने मैसेज में लिखा कि हो सके तो मेरे परिवार की मदद कीजिएगा. इसके अलावा उन्होंने अलमारी पर एक नोट भी चिपकाया था, जिसमें उनका सुसाइड नोट, गाड़ी की चाबियां और पूरे हो चुके काम की लिस्ट थी.