एटीएम (ATM) से कैश निकालते वक्त लोगों के साथ फ्रॉड की कई खबरें आपने देखी-सुनी होंगी लेकिन एटीएम से नकद (Cash) की निकासी के समय तीन गुने पैसे निकलने की खबर आपको जरूर हैरान कर देगी. दरअसल, ये अजीबोगरीब मामला झारखंड (Jharkhand) के कोडरमा (Koderma) जिले से सामने आया है. दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, कोडरमा के एक होटल परिसर में स्थापित एक्सिस बैंक के एटीएम (Axis Bank ATM) से नकद की निकासी के दौरान तीन गुने पैसे निकलने लगे. ये खबर इलाके में जंगल में लगी आग की तरह फैल गई और कुछ ही देर में एक्सिस बैंक एटीएम के बाहर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई.
हालांकि बाद में इसकी जानकारी एटीएम में कैश डालने वाले कंपनी सीएमएस के अधिकारियों को हुई और फिर वहां पहुंचकर उनलोगों ने एटीएम के शटर बंद किया. फिर एक कर्मचारी ने खुद पैसे निकालकर देखा. उसने एक हजार रुपये कैश निकालने के लिए एटीएम कार्ड डाला तो उन्हें 500-500 के छह नोट के रूप में तीन हजार निकले. तीन गुना पैसे निकलते देखकर ये लोग भी हैरान रह गए. यह भी पढ़ें- इस देश में नहीं है एटीएम मशीन और न ही मिलता है सिमकार्ड, मर्जी अनुसार नहीं निकाल सकते बैंक से अपने ही पैसे.
इसके बाद टेक्निकल टीम बुलाकर एटीएम की जांच करवाई गई. जांच के बाद सीएमएस कंपनी के इंचार्ज प्रशांत ने बताया कि एटीएम में आई तकनीकी खराबी के कारण ज्यादा पैसे निकल रहे थे. उन्होंने बताया कि एटीएम मशीन का सेंसर खराब हो गया है.
प्रशांत ने बताया कि इस तकनीकी खराबी के कारण सोमवार दोपहर करीब 12 बजे से लेकर मंगलवार सुबह 9 बजे तक लगभग पांच लाख 22 हजार रुपये अधिक निकासी हुई है. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने एटीएम से कैश निकाले हैं, उनके संबंधित बैंक से संपर्क कर पैसे की रिकवरी करने की कोशिश की जाएगी.