दुनिया की पहली आर्मलेस पायलट और ब्लैक बेल्टर हैं जेसिका कॉक्स, पैरों से उड़ाती हैं प्लेन, देखें वीडियो
जेसिका कॉक्स, (फोटो क्रेडिट्स: फेसबुक)

लोग अपनी छोटी-छोटी परेशानियों की वजह से जिंदगी से होपलेस हो जाते हैं और अपनी किस्मत को कोसते हैं. सबको अपनी परेशानी बड़ी लगती है. लेकिन दुनिया में एक ऐसी महिला हैं जिनके दोनों हाथ नहीं है. फिर भी वो अपनी जिंदगी को खुलकर जी रही हैं और उन्हें अपनी किस्मत से कोई गिला शिकवा नहीं है. दोनों हाथ न होने के बाद भी वो सारे काम बड़ी ही आसानी से कर लेती हैं. जो आम लोग कर सकते हैं. जेसिका कॉक्स के बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे. आर्मलेस होने के बावजूद उन्होंने अपनी जिंदगी में सभी उपलब्धियां हासिल कर ली हैं. वो एक बेहतरीन पायलट और ब्लैक बेल्टर हैं. जेसिका अपने पैरों से प्लेन उड़ाती हैं. वो दुनिया की पहली आर्मलेस लाइसेंस पायलट हैं. इसके लिए उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो चुका है.

जेसिका अमेरिकी मूल की नागरिक हैं, उनका जन्म 1983 में अरिजोना में हुआ था. जन्म से ही जेसिका के हाथ नहीं हैं. 14 साल की उम्र तक उन्होंने नकली हाथों का इस्तेमाल किया. उसके बाद उन्होंने नकली हाथों से दूरी बना ली और सारा काम पैरों से करने लगीं. 22 साल की उम्र में ही उन्होंने प्लेन उड़ाना सिख लिया. जेसिका अपने पैरों का इस्तेमाल हाथों की तरह करती हैं. पैरों से वो कार चलाती हैं, खाना खाती हैं, लिखती हैं, आंखों में लेन्सेस लगाती हैं, अच्छी स्पीड में टाइपिंग करती हैं.

यह भी पढ़ें: देश की बेटी अरुणिमा सिन्हा ने माइनस 45 डिग्री सेल्सियस तापमान के बीच माउंट विंसन का माथा चूम रचा इतिहास, प्रधानमंत्री ने दी बधाई

आपको बता दें की जेसिका को प्लेन उड़ाने और हॉर्स राइडिंग का शौक है. उनकी जब शादी हुई थी तब उनके पति ने उनके पैर में रिंग पहनाई थी. जेसिका एक मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं. अपनी स्पीच से वो जिंदगी से हारे हुए लोगों को जीने का सन्देश देती हैं.