Viral Video: चिड़ियाघर (Zoo) में आपने शेर के अलावा कई जंगली जानवरों (Wild Animals) को देखा होगा, लेकिन क्या आपने कभी चिड़ियाघर में असली शेरों (Real Lions) के सामने नकली शेर (Fake Lion) को घूमते हुए देखा है. अगर नहीं देखा है तो अब देख लीजिए, क्योंकि सोशल मीडिया पर नकली शेर का एक पुराना वीडियो तेजी से वायरल (Old Video Goes Viral on Internet) हो रहा है, जिसमें एक शख्स शेर की तरह कपड़े पहनकर जापान (Japan) के एक चिड़ियाघर में घूम रहा है और वहीं मौजूद असली शेर उसे देख रहे हैं. दरअसल, कई बार शेर चिड़ियाघर से भाग जाते हैं, जिसके चलते वहां काम करने वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में शेरों के भागने की प्रक्रिया को समझाने के लिए जापान के एक चिड़ियाघर में सेफ्टी ड्रिल (Safety Drill) कराया गया. यह वीडियो पुराना है, लेकिन एक बार फिर इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.
हालांकि इस सेफ्टी ड्रिल के लिए असली शेर के बजाय नकली शेर का इस्तेमाल किया गया, क्योंकि असली शेर के साथ यह करना खतरनाक हो सकता था. ऐसे में चिड़ियाघर के एक कर्मचारी को शेर की ड्रेस पहनाई गई और इस ड्रिल को संपन्न किया गया. शेर बना यह शख्स चिड़ियाघर परिसर में यहां-वहां घूमता हुआ दिख रहा है और वह उन लोगों पर हमला करने की कोशिश करता है, जो उसे पकड़ने की कोशिश करते हैं. इस पूरे वाकये के वहां मौजूद शेर भी देखते हुए नजर आ रहे हैं. यह भी पढ़ें: बरसात के बाद गिर के जंगल में राजसी अंदाज में एक साथ चलते दिखे शेर, वायरल वीडियो जीत लेगा आपका दिल (Watch Video)
देखें वीडियो-
Tobe Zoo in Aichi conducted a lion escape drill today.
Note the expression on the actual lions faces.
— Spoon & Tamago (@Johnny_suputama) June 22, 2019
वीडियो में देखा जा सकता है कि यह नकली शेर जब इधर-उधर घूम रहा होता है, तभी एक वैन वहां आती है. वैन में सवार चिड़ियाघर के कर्मचारियों में से एक शेर के ऊपर ट्रैंक्विलाइजर से हमला करता है, जिसके कारण शेर जमीन पर गिर जाता है. इसके बाद एक लंबी छड़ी से कर्मचारी नकली शेर को छूकर देखते हैं कि वह होश में है या नहीं. बता दें कि इस पूरे सेफ्टी ड्रिल को वहां मौजूद दो असली शेर बड़े आराम से देखते हैं. बहरहाल यह हैरान करने वाला वीडियो तेजी से सुर्खियां बटोर रहा है.