जेल पार्टी! Thailand पुलिस थाने के भीतर बियर पीते और डांस करते दिखे अमेरिकी व ब्रिटिश पर्यटक, COVID-19 प्रतिबंधों का उल्लंघन करने पर हुए थे गिरफ्तार
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

Jail Party: आमतौर पर गिरफ्तार किए गए लोगों को जेल में रखा जाता है, लेकिन क्या आपने कभी कैदियों को जेल में पार्टी (Party In Jail) करते देखा है? यह सुनने में भले ही आपको अजीब लगे, लेकिन यह सच है एक ऐसा ही चौंकाने वाला मामला थाईलैंड (Thailand) के एक जेल से सामने आया है, जहां गिरफ्तार किए गए अमेरिकी और ब्रिटिश पर्यटक (US And British Tourists) जेल के भीतर बीयर पीते (Drinking Beer) और डांस (Dancing) करते नजर आए. बताया जाता है कि उन्हें कोविड-19 प्रतिबंधों (COVID-19) का उल्लंघन करने पर गिरफ्तार किया गया था. रिपोर्ट्स के अनुसार, दक्षिण पूर्व एशियाई देश में कर्फ्यू के समय अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और डेनमार्क के यात्रियों सहित करीब 200 लोग एक बार में पार्टी कर रहे थे. कोविड-19 नियमों को तोड़ने के आरोप में करीब 89 पर्यटकों और 22 थाईलैंड के लोगों को हिरासत में लिया गया था. हालांकि गिरफ्तार किए जाने के बाद उन्हें थाने के भीतर बीयर पीते और डांस करते हुए पकड़ा गया.

दरअसल, कोविड-19 महामारी के कारण रात 9 बजे के बाद बार को खोलने की अनुमति नहीं है और कर्फ्यू शुरू होने के बाद पुलिस ने पार्टी पर छापा मारा. Koh Phangan द्वीप पर पुलिस ने थ्री सिक्स्टी बार पर धावा बोल दिया. गिरफ्तार किए गए स्थानीय लोगों में बार का मालिक और एक अन्य व्यक्ति था जो वहां ड्रिंक्स बेचता था. कई अपराधी बिना किसी सजा के इस सीन से बचने में सफल रहे. हालांकि कुछ 110 लोगों को गिरफ्तार किया गया था और इन लोगों को थाने के भीतर शराब पीते व डांस करते हुए पकड़ा गया. बताया जाता है कि जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया था वे कथित तौर पर अमेरिका, ब्रिटेन, स्विट्जरलैंड और डेनमार्क सहित दस से अधिक देशों से थे. आप यहां क्लिक करके वीडियो और तस्वीरें देख सकते हैं.

सूरत थानी प्रॉविन्स में स्थित कोह फांगन (Koh Phangan in Surat Thani province) युवाओं का फेवरेट डेस्टिनेशन माना जाता है और यह विशेष रूप से नाइट बीच पार्टियों के लिए मशहूर है. बता दें कि थाइलैंड में दिसंबर में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोत्तरी देखने को मिली, जिसके चलते अधिकारियों ने इस महीने से कड़े कोरोना वायरस नियनों को लागू किया है, जिसके तहत सभी प्रतिष्ठानों को रात 9 बजे बंद करना अनिवार्य है. इसके साथ ही हाई रिस्क जोन में बार और नाइट क्लबों को बंद रखने का निर्देश है. रिपोर्ट के अनुसार, आपातकाल की स्थिति का उल्लंघन करने पर दो साल तक की सजा और 40,000 बीएचटी (INR 97,000 से अधिक) तक के जुर्माने का प्रावधान है.