कोलकाता: बारहवीं में 99.25% अंक लाने पर ऋचा सिंह बनीं एक दिन की डिप्टी कमिश्नर, देखें तस्वीरें

कोलकाता में अनिल कपूर की फिल्म नायक जैसा एक मामला सामने आया है. जिस तरह फिल्म में अनिल कपूर एक दिन के प्रधानमंत्री बने थे उसी तरह बारहवीं कक्षा की एक छात्रा को एक दिन का डिप्टी कमिश्नर बनाया गया....

ऋचा सिंह और कोलकाता पुलिस, (फोटो क्रेडिट्स: Twitter)

कोलकाता में अनिल कपूर की फिल्म नायक जैसा एक मामला सामने आया है. जिस तरह फिल्म में अनिल कपूर एक दिन के प्रधानमंत्री बने थे उसी तरह बारहवीं कक्षा की एक छात्रा को एक दिन का डिप्टी कमिश्नर बनाया गया. ऋचा सिंह नाम की छात्रा बारहवीं में 99.25% से पास हुई. ऋचा इंस्पेक्टर राकेश सिंह की बेटी हैं. ऋचा ISC (इंडियन स्कूल सर्टीफिकेट) परीक्षा में पूरे देश में चौथा स्थान ले आई हैं. कोलकाता पुलिस विभाग ने ऋचा को बधाई दी और उन्हें सम्मानित करने के लिए एक दिन का डिप्टी कमिश्नर बनाया.

ऋचा ‘जी.डी.बिरला सेंटर फॉर एजुकेशन’ स्कूल की छात्रा हैं. मंगलवार 7 मई को आईएससी के नतीजे आए जिसमें उन्होंने 99.25% अंक पाए. परीक्षा में उनके बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए ‘कोलकाता पुलिस विभाग’ ने 8 मई को उन्हें ‘साउथ ईस्ट डिविजन’ का एक दिन का डिप्टी कमिश्नर बनाकर सम्मामित किया. बता दें कि ऋचा सुबह 6 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक डिप्टी कमिश्नर के पद पर थीं.

यह भी पढ़ें: PSEB 10th Result 2019: पंजाब बोर्ड ने जारी की 10वीं की मेरिट लिस्ट, नेहा वर्मा ने 99.54 प्रतिशत के साथ किया टॉप, कुल 85.8 फिसदी छात्र पास, शाम 6 बजे के बाद pseb.ac.in. पर आएंगे नतीजे

रिचा के पिता राजेश सिंह गरियाहाट थाने के एडिशनल ऑफिसर इन चार्ज हैं. एक दिन के लिए कमिश्नर बनी ऋचा ने अपने पिता को जल्दी घर आने का आदेश दिया. भविष्य के बारे पूछने पर उन्होंने बताया कि वो आगे की पढ़ाई इतिहास और सामाजशास्त्र में करना चाहेंगी. साथ ही वो यूपीएससी की भी तैयारी करना चाहती हैं. ऋचा की इस कामयाबी से उनके पिता बहुत खुश हैं.

Share Now

\