ये डांस है या कुश्ती? शादी समारोह में एक-दूसरे को जमीन पर पटक-पटक कर नाचते दिखे दो दोस्त (Watch Viral Video)
डांस या कुश्ती (Photo Credits: Instagram)

Viral Video: शादी समारोह (Wedding Ceremony) में ढोल-नगाड़े और डीजे (DJ) दी धुन को सुनते ही लोगों के पैर अपने आप थिरकने लगते हैं. शादी-ब्याह में लोग जमकर डांस करते हैं. कई बार लोग अपने डांस (Dance) से लोगों का मन मोह लेते हैं, जबकि कुछ लोगों के डांस मूव्स (Dance Moves) देख लोग अपना दिल हार बैठते हैं. वहीं कुछ ऐसे लोग भी होते हैं जो अपने अजीबो-गरीब डांस स्टाइल से लोगों को कंन्फ्यूज कर देते हैं, क्योंकि लोग यह सोचने पर मजबूर हो जाते हैं कि यह यह डांस है या कुछ और… वैसे आपने मुर्गा डांस, नागिन डांस तो देखे ही होंगे, लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर अजीबो-गरीब डांस का वीडियो सुर्खियां बटोर रहा है, जिसे देखकर आप कहेंगे ये डांस है या कुश्ती?

इस वीडियो को विजेन42 नाम के यूजर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को शेयर किए जाने के बाद से 3.4 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो में देखा जा सकता है कि दो दोस्त एक-दूसरे को जमीन पर पटक-पटक कर अनोखा डांस कर रहे हैं. यह भी पढ़ें: Viral Video: दूल्हा-दुल्हन ने 'मैं अगर कहूं' गाने पर किया रोमांटिक डांस, वीडियो हुआ वायरल

देखें वीडियो-

 

View this post on Instagram

 

A post shared by vijen42 (@status__lover___214_____)

वायरल हो रहे वीडियो में सबसे अलग दो दोस्तों को डांस का भरपूर आनंद लेते देखा जा सकता है. ये दोनों दोस्त सलमान खान की हिट फिल्म 'दबंग' के गाने 'हुड हुड दबंग' पर डांस कर रहे हैं. डांस के दौरान दोनों दोस्त एक-दूसरे को इस तरह से उठाकर जमीन पर पटकते हैं, जैसे वो डांस नहीं, बल्कि कुश्ती कर रहे हैं.