Viral Video: देश में लाखों विद्यार्थी कोचिंग क्लासेज जाते है, जहां उन्हें पढ़ाया जाता है. लेकिन तमिलनाडु के तिरुनेलवेली से एक वीडियो सामने आया है. जिसमें एक शिक्षक बड़े बड़े विद्यार्थियों को छड़ी से पीटता हुआ नजर आ रहा है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है.
वीडियो में आप देख सकते है की एक शिक्षक हाथ में छड़ी लेकर है और वो विद्यार्थियों की पिटाई कर रहा है. ये शिक्षक हाथ में छड़ी लेकर कई विद्यार्थियों को पीटता है. इसके बाद शिक्षक दरवाजे से भीतर आनेवाले विद्यार्थियों को भी पीटता हुआ नजर आता है. बताया जा रहा है की ये तिरुनेलवेली में स्थित NEET की कोचिंग क्लासेज का वीडियो है. जहां पर शिक्षक जानवरों के जैसे विद्यार्थियों को पीट रहा है. इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग जमकर कमेंट कर रहे है. ये भी पढ़े:Football Coach Assaulting Players: स्कूल मैच हारने के बाद फुटबॉल कोच ने खिलाड़ियों की कर दी जमकर कुटाई, वीडियो वायरल होने के बाद PT को किया गया निलंबित, देखें वीडियो
कोचिंग सेंटर में टीचर ने की स्टूडेंट्स की पिटाई
Kalesh inside Coaching Institute (NEET Students Beaten Up At Coaching Centre In Tirunelveli)
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) October 25, 2024
इस वीडियो को ट्विटर एक्स पर @gharkekalesh नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक 154.2K लोगों ने देखा है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. एक ने कमेंट करते हुए लिखा है की ,' बड़े बच्चों के इस तरह से मारपीट गलत है, शिक्षक पर कार्रवाई होनी चाहिए, दुसरे ने लिखा ,' ये टीचर नहीं है, ये एक फ्रस्ट्रेटेड साईको है. तीसरे ने लिखा ,' एक तो लाखों रूपए फ़ीस दो ऊपर से मार भी खाओ.