नई दिल्ली: आयरलैंड के डिप्टी पीएम Leo Varadkar कैमरे के सामने इंटरव्यू दे रहे थे. इस दौरान एक महिला अचानक से उनके पास आती है. वे कुछ समझ पाते कि महिला ने डिप्टी पीएम के चेहरे पर ड्रिंक फेंक कर वहां से फरार हो गई. द गार्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक ये घटना उस वक्त की है जब वाडकर एक वीडियो शूट करवा रहे थे, जिसमें डबलिन में कोरोनावायरस प्रतिबंधों की लोगों की जानकारी दी जा रही थी. वहीं महिला द्वारा डिप्टी पीएम पर ड्रिंक फेंके जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.
वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि आयरलैंड के डिप्टी पीएम Leo Varadkar कैमरे के सामने एक गार्डन में एक वीडियो शूट करवा रहे हैं. इसी दौरान उनके पास फेस मास्क लगाए एक महिला आती हैं. उसके एक हाथ में स्केटबोर्ड है. वो वाडकर की ओर आती हैं और व्हाइट कप से उनके ऊपर कोई लिक्विड फेंक देती है. जिसके बाद महिला वहां से भाग जाती हैं. यह भी पढ़े: नवजोत सिंह सिद्धू की तरफ महिला ने फेंकी चप्पल, लगे मोदी-मोदी के नारे
देखें वीडियों:
You can dislike Leo Varadkar, you can criticise his policies, you can disagree with him, but this is nasty and unnecessary thing to do. pic.twitter.com/ze8eVByU3S
— Darren Cleary (@RadioCleary) September 18, 2020
वहीं इस घटना का आयरलैंड के कई राजनेताओं ने की निंदा की है. पूर्व राष्ट्रपति उम्मीदवार Gavin Duffy ने कहा वाडकर के साथ बुरा हुआ. यह प्रजातंत्र पर हमले के समान है. हालंकि यह खबर मिल रही हैं कि उसमें कोई तरल प्रदार्थ था. लेकिनयह एसिड या फिर कुछ भी हो सकता था. इसलिए आयरलैंड के राजनेताओं को ज्यादा सुरक्षा की जरूरत हैं. ताकि आने वाले दिनों में किसी राजनेता के साथ इस तरह की घटना ना घटित हो सके.