कोरोनोवायरस लॉकडाउन की वजह से क्रिकेट प्रेमी क्रिकेट के मैदान को मिस कर रहे हैं. लेकिन यूएई में जल्द ही इंडियन प्रीमीयर लीग (Indian Premeir League 2020) 19 सितंबर, 2020 से शुरू होनेवाला है. आईपीएल का थीम सॉन्ग 'आएंगे हम वापस' ओन एयर होने के बाद आईपीएल की चर्चा और तेजी से होने लगी है. लेकिन अब ये थीम सॉन्ग नेगेटिव पब्लिसिटी की वजह से चर्चा में है. रैपर कृष्णा (Rapper Krsna) का कहना है कि आईपीएल थीम सॉन्ग 'आएंगे हम वापस' उनके सॉन्ग 'देख कौन आया वापस' को कॉपी किया गया है. इस आरोप के बाद से सोशल मीडिया पर फनी मीम्स और जोक्स तेजी से वायरल हो रहे हैं. आज सुबह से ही सोशल मीडिया पर #IPLAnthemcopied मीम्स और जोक्स ट्रेंड कर रहा है. यह भी पढ़ें: IPL 2020: आईपीएल थीम सॉन्ग 'आएंगे हम वापस' सुनकर बढ़ जाएगा दर्शकों का उत्साह, देखें वीडियो
इस साल का आईपीएल थीम सॉन्ग लोगों में उत्साह और नयी उम्मीद जगाता है कि क्रिकेट फिर से नियमित होगा. सॉन्ग नें क्रिकेट के फैन को उम्मीद दी है कि वे जल्द ही स्टेडियम से क्रिकेट एन्जॉय करेंगे. साथ ही यह गाना मैसेज देता है कि हमें वैश्विक महामारी के समय में उचित सावधानी बरतनी चाहिए. आइए आपको दिखाते हैं सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मीम्स और जोक्स.
ये तो मेरा वाला गाना है:
#IplAnthemCopied#shameonipl@realkrsna after listening to ipl anthem pic.twitter.com/gEc0H6i69f
— Hiphopmemes406 (@hiphopmemes406) September 10, 2020
आईपीएल थीम सॉन्ग कॉपी:
Public to @BCCI after getting to know that#IplAnthemCopied pic.twitter.com/Lxw5X3lls0
— White Collar 🔥 (@IAmIndianHitler) September 10, 2020
Indian Plagiarism League:
This isn't the Ending @IPL should give proper credits to @realkrsna #IplAnthemCopied pic.twitter.com/w77IJoZRip
— Kr$naBhaktMemer (@krsnabhaktmemer) September 10, 2020
पता चल गया:
#IplAnthemCopied from @realkrsna music anthem .
Le BCCI to the all pic.twitter.com/YGEP522mGD
— Astitwa mohanta (@fiction_bt_real) September 10, 2020
LOL! ..
#IplAnthemCopied Nobody*
*BCCI after copying KRI$NA's song : pic.twitter.com/xrCn6FgX0m
— DEPRESSED HUMOUR (@Rishiicasm) September 10, 2020
आईपीएल थीम सॉन्ग 'आएंगे हम वापस'
The greater the setback 😷
The stronger the comeback 💪
We can sum it up in 3 words:
🄰🄰🅈🄴🄽🄶🄴 🄷🅄🄼 🅆🄰🄿🄰🅂 🎶
Watch #Dream11IPL starting Sept 19 on @DisneyPlusHS, @StarSportsIndia @Hotstarusa #Dream11IPL #AayengeHumWapas #StrongerTogether #Anthem pic.twitter.com/e2Iro79Kv6
— IndianPremierLeague (@IPL) September 6, 2020
'देख कौन आया वापस':
गाना सुनने के बाद आपको क्या लगता है? दोनों गाने एक जैसे हैं ? इस बीच आईपीएल सॉन्ग के कम्पोजर प्रणव अजयराव मालपे ने कॉपी वाली बात सिरे से नकार दी है. उन्होंने साफ कहा है कि रैपर कृष्णा कौल के आरोप में कोई सच्चाई नहीं है.