Viral Video: चलने के बजाय वाहन पर सवार होकर जंगल की सवारी करता दिखा शेर, मजेदार वीडियो हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें जंगल का राजा शेर चलने के बजाय वाहन पर सवार होकर जंगल की सवारी करता हुआ नजर आ रहा है. यह मजेदार वीडियो तेजी से लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर रहा है.

वाहन पर सवार होकर सैर करता शेर (Photo Credits: X)

Viral Video: जंगल की दुनिया से आए दिन कई रोमांचक और हैरान करने वाले वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral Video) होते रहते हैं, जिन्हें देखना लोग काफी पसंद करते हैं. खासकर वाइल्ड लाइफ लवर्स अक्सर जंगली जानवरों से जुड़े वीडियोज की तलाश में रहते हैं और कई लोग तो उन्हें करीब से देखने के लिए जंगल सफारी (Jungle Safari) पर निकल जाते हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें जंगल का राजा शेर (Lion) चलने के बजाय वाहन पर सवार होकर जंगल की सवारी करता हुआ नजर आ रहा है. यह मजेदार वीडियो तेजी से लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर रहा है.

इस वीडियो को @AMAZlNGNATURE नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसके साथ कैप्शन लिखा है- शेर को लग रहा है, वाह, चलने से तो यह बेहतर है. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 1.1 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: Viral Video: बाहुबली की तरह सड़क पर सैर के लिए निकला शेर, जंगल के राजा को देख डर के मारे हुई लोगों की हालत खराब

वाहन पर सवार होकर सैर करता शेर

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि जंगल में एक वाहन के आगे वाले हिस्से पर एक शेर खड़ा दिखाई दे रहा है, जबकि एक शेर गाड़ी के ऊपरी हिस्से पर आराम से बैठा है. वहीं इस गाड़ी के अंदर कुछ लोग बैठे हैं और वाहन चल रही है. शेर वाहन पर सवार होकर शाही अंदाज में जंगल की सवारी कर रहा है और उसका यह अंदाज लोगों को काफी पंसद आ रहा है.

Share Now

\