रायपुर: भारत के कोने में प्रतिभा छिपी हुई है, बस तलाशने की जरूरत है. बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म 3 इडियट्स से प्रेरित रायपुर की 13 वर्षीय काव्या चावड़ा दोनों हाथों से परफेक्ट मिरर राइटिंग करती हैं. अपने इस टैलेंट के बारे में एएनआई से बात करते हुए काव्या ने बताया कि, 'इसमें बहुत अधिक एकाग्रता लगती है, मिरर राइटिंग के लिए मैं पिछले तीन से चार वर्षों से प्रैक्टिस कर रही हूं. उन्होंने कहा मैं लिखते हुए भी मिरर राइटिंग करती हूं. काव्या ने बताया इसकी प्रेरणा मुझे 3 इडियट्स फिल्म से मिली, फिल्म में वायरस दो हाथों से लिखते हुए दिखाए गए हैं.
कक्षा 7वीं में पढ़ने वाली काव्या का कहना है कि वो हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में एक ही तरह की मिरर राइटिंग कर सकती हैं. काव्या ने बताया कि पहले उसने इंग्लिश में लिखना सीखा उसके बाद मैंने हिंदी में भी लिखना शुरू किया. बातचीत के दौरान काव्या ने कहा कि,' मैं सबको ये सन्देश देना चाहती हूं कि आज के दौर में लोग अंग्रेजी सिखने के पीछे भाग रहे हैं, जबकि हमें अपनी भाषा हिंदी को बढ़ावा देना चाहिए. काव्या ने आगे कहा कि वह हर दिन अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद मिरर राइटिंग की प्रैक्टिस करती थी. इस बीच काव्या की मां, नेहा चावड़ा ने कहा, "मैं उसे पढ़ाई के बाद आराम करने के लिए कहती थी लेकिन, वो मानती नहीं थी और प्रैक्टिस में लगी रहती थी. सिर्फ 6 महीने में ही हमें उसकी प्रतिभा के बारे में पता चल गया, वह हिंदी को बढ़ावा देना चाहती है."
देखें वीडियो:
यह भी पढ़ें: बेटे से छिपकर आइसक्रीम खा रहे थे पापा, मुंह सूंघकर बेटे ने लगाया पता, उसके बाद जो हुआ... देखें वायरल वीडियो
अपनी बेटी का सपोर्ट करते हुए काव्या के पिता, प्रितेश चावड़ा ने कहा कि, "हमें गर्व है कि मेरी बेटी के पास ऐसी अनोखी प्रतिभा है. मैं उनकी बातों का समर्थन करता हूं." मिरर राइटिंग आसान नहीं है, इसमें लेखन सामान्य से विपरीत दिशा में चलता है, जिसमें सभी अक्षर उलटे होते हैं, ताकि मिरर के उपयोग से इसे आसानी से पढ़ा जा सके.