Lulu Mall Lucknow: यूपी के लखनऊ स्थित लुलु मॉल में 'फालूदा नेशन' की कुल्फी में कीड़े मिलने की शिकायत आई है. एक कस्टमर ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. वायरल हो रहे इस वीडियो में कस्टमर दुकानदार को कुल्फी में कीड़ा दिखा रहा है. कीड़ा दिखाने के बाद दुकानदार कहता है कि वह उसे दूसरी कुल्फी देगा, लेकिन कस्टमर ने मना कर दिया. इसके बाद दुकानदार ने उसे कुल्फी के पूरे पैसे रिफंड कर देता है. इस वीडियो को देखने के बाद नेटिजन्स कमेंट के जरिए अपना गुस्सा निकाल रहा हैं. एक यूजर ने लिखा- फूड विभाग को इस घटना पर कार्रवाई करनी चाहिए. दूसरे यूजर ने लिखा- लोगो की सेहत से ऐसा खिलवाड़ ठीक नहीं. वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा- लुलु मॉल में ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है.
लुलु मॉल में फालूदा नेशन की कुल्फी में निकला कीड़ा:
#लखनऊ#लुलुमॉल के फालूदा नेशन में निकला #कुल्फी में कीड़ा !
लोगो की सेहत से #खिलवाड़ !#फूड_विभाग भी नामी कंपनी के प्रोडक्ट पर जांच के नाम पर कर रहा खानापूर्ति !
लुलु मॉल के अंदर फूड प्रोडक्ट पर कई बार घटिया सामग्री की शिकायत के हो चुके है #विडियो_वायरल !#फूड_विभाग द्वारा… pic.twitter.com/rdT3E1LoSe
— Anand Mishra (@AnandMi38424236) March 28, 2024













QuickLY