Viral Video: घायल गाय को हेलिकॉप्टर से एयरलिफ्ट करके पहुंचाया गया अस्पताल, वीडियो हुआ वायरल
गाय को किया गया एयरलिफ्ट (Photo Credits: X)

Cow Viral Video: भारत में गायों को माता का दर्जा दिया गया है और उन्हें पूजनीय माना जाता है, इसलिए यहां गायों (Cows) की पूजा की जाती है. गौसेवा को सबसे बड़ी सेवा माना जाता है, लेकिन कई लोग गायों को सिर्फ एक जानवर मानते हैं और उनके साथ जानवरों जैसा ही व्यवहार करते हैं. हालांकि भारत के अलावा कई अन्य जगहों पर भी गायों का सम्मान किया जाता है. इसी कड़ी में सोशल मीडिया (Social Media) पर एक अद्भुत वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसे देख आप भी कहेंगे कि यही गौ माता की असली सेवा है. वीडियो में एक घायल गाय को हेलिकॉप्टर (Helicopter) से एयरलिफ्ट (Airlift) करके अस्पताल पहुंचाया गया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है.

दिल छू लेने वाले इस वीडियो को एक्स पर @AMAZlNGNATURE नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- स्विट्जरलैंड में एक गाय को एयरलिफ्ट करके पशु चिकित्सक के पास ले जाते हुए. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इसे 29.8 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है- मैं शर्त लगा सकता हूं कि यात्रा अभी भी अमेरिका में अधिक कीमत वाली स्वास्थ्य सेवा के लिए एंबुलेंस की सवारी से भी सस्ती है, जबकि कई यूजर्स को यकीन नहीं हो रहा है कि गाय को इस तरह से डॉक्टर के पास ले जाया जा रहा है. यह भी पढ़ें: बिल्ली मौसी की सेवा में जब हाजिर हुआ गायों का झुंड, उसे चाटने लगीं कई गायें (Watch Viral Video)

देखें वीडियो-

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक गाय को हेलिकॉप्टर के जरिए एयरलिफ्ट करके अस्पताल ले जाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि किसी वजह से एक गाय घायल हो गई थी, इसलिए उसे हेलिकॉप्टर के जरिए एयरलिफ्ट करके पशु चिकित्सक के पास पहुंचाया गया. वीडियो स्विट्जरलैंड का बताया जा रहा है, जहां इससे पहले भी जरूरत पड़ने पर कई गायों को एयरलिफ्ट किया जा चुका है.