Indian Rock Python Viral Video: आए दिन सांपों (Snakes) से जुड़े कई हैरान करने वाले वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर देखने को मिलते रहते हैं. सांप (Snake) और अजगर (Python) जैसे खतरनाक जीव कई बार लोगों के घरों, वाहनों, जूते-चप्पलों और हेलमेट में घुसकर बैठ जाते हैं. ऐसे में इंसानों की जरा सी लापरवाही उन्हें भारी भी पड़ सकती है, इसलिए कहा जाता है कि वाहन में सवार होने और जूते-चप्पलों को पहनने से पहले उसके अंदर एक बार झांककर जरूर देख लेना चाहिए. इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर राजधानी दिल्ली (Delhi) के चितरंजन पार्क (Chitranjan Park) से एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जहां एक कार के इंजन में करीब 6 फुट लंबा अजगर छुपा हुआ नजर आया, जिसके बाद उसे रेस्क्यू करने वालों के पसीने छूट गए.
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर wildlifesos नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ बताया गया है कि साउथ दिल्ली में एक विशालकाय अजगर कार में छिपा बैठा था, पता चलते ही कार के मालिक ने वाइल्ड लाइफ एसओएस से संपर्क किया. इसके बाद रेस्क्यू टीम, पुलिस और वन अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची. कार के इंजन में छुपे अजगर को निकालने के लिए करीब डेढ़ घंटे तक कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. यह भी पढ़ें: Noida Viral Video: ट्रक की केबिन में घुसा अजगर, ड्राइवर और क्लीनर ट्रक छोड़ भागे, देखें वीडियो
देखें वीडियो-
View this post on Instagram
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक 6 फुट लंबा इंडियन रॉक पायथन गाड़ी के इंजन में छुपा हुआ है. जैसे ही कार मालिक की नजर अजगर पर पड़ी उसने आनन-फानन में दिल्ली के एक नॉन प्रॉफिट ऑर्गेनाइजेशन वाइल्ड लाइफ एसओएस से संपर्क किया, फिर एसओएस की टीम ने डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार अजगर को रेस्क्यू कर लिया. अजगर को बचाने के बाद सुरक्षित रूप से उसे जंगल में छोड़ा गया.