Video- Indian-American Punched To Death: अमेरिका के ओक्लाहोमा में एक भारतीय बुजुर्ग की एक युवक द्वारा मुक्का मारकर हत्या कर दी गई है. भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा ने सोशल साइट एक्स पर इससे जुड़ा एक वीडियो भी शेयर किया है. इसमें देखा जा सकता है कि 59 वर्षीय मोटल मैनेजर, हेमंत मिस्त्री की पार्किंग में एक अजनबी से बहस हो रही है. इसी बीच उस शख्स ने उन्हें मुक्का मार दिया, जिससे वह बेहोश हो गए. मिस्त्री को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई.
जानकारी के मुताबिक, अमेरिकी पुलिस ने इस मामले में 41 वर्षीय आरोपी रिचर्ड लुईस को गिरफ्तार कर लिया है. यह घटना शनिवार रात करीब 10 बजे आई-40 और मेरिडियन एवेन्यू के पास मोटल पार्किंग में हुई थी.
अमेरिका के ओक्लाहोमा में भारतीय बुजुर्ग की मुक्का मारकर हत्या
Indian American, 59 year old Motel Manager, Hemant Mistry was killed by man after he was punched by a stranger in a motel parking in Oklahoma. The man punched Mistry knocking him unconscious. Mistry was taken to a hospital, where he then died. #NRINews #IndianAmerican pic.twitter.com/brBWt0jOXy
— Rohit Sharma 🇺🇸🇮🇳 (@DcWalaDesi) June 25, 2024
जानें, हेमंत मिस्त्री पर क्यों हुआ हमला?
बताया जा रहा है कि गुजरात के संबंध रखने वाले मोटल मैनेजर हेमंत मिस्त्री ने आरोपी रिचर्ड लुईस को उसकी संपत्ति छोड़ने के लिए कहा था. इसके बाद दोनों में विवाद हो गया और लुईस ने उन पर हमला कर दिया. इस घटना के बाद आरोप एस मेरिडियन एवेन्यू के 1900 ब्लॉक में एक होटल में छिप गया था, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है. ओक्लाहोमा सिटी पुलिस ने बताया कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि संदिग्ध को संपत्ति छोड़ने के लिए क्यों कहा गया था और वह बाहर क्यों नहीं जाना चाहता था. फिलहाल, जांच जारी है.