आंध्र प्रदेश में सासू मां ने अपने दामाद का किया भव्य स्वागत, 379 प्रकार के व्यंजन परोस कर की खातिरदारी (Watch Video)
दामाद की शानदार खातिरदारी (Photo Credits: Instagram)

Viral Video: सास (Mother-in-Law) और दामाद (Son-in-Law) का रिश्ता बेहद खास होता है, तभी तो जब भी दामाद अपने ससुराल आता है तो सास के साथ-साथ पूरे घर वाले उसका शानदार तरीके से स्वागत करते हैं. दामाद की खातिरदारी के लिए घर में कई तरह के व्यंजन बनाए जाते हैं, मिठाइयों से मुंह मीठा कराया जाता है. वैसे तो दामाद की खातिरदारी से जुड़े कई वीडियो आपने पहले भी सोशल मीडिया पर देखे होंगे, लेकिन इन दिनों जो वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है शायद ही आपने ऐसा नजारा पहले कभी देखा हो. जी हां, आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) से एक दामाद की खातिरदारी का दिलचस्प वीडियो सामने आया है, जिसमें करीब 379 व्यंजनों को परोसकर दामाद की शानदार तरीके से खातिरदारी की गई है.

टीओआई की रिपोर्ट के अनुसार, मकर संक्रांति के मौके पर एलुरु में एक परिवार ने अपने दामाद को शाही दावत दी, जिसमें उन्होंने 379 प्रकार के व्यंजन परोसे. दरअसल, आंध्र प्रदेश के कई घरों में मकर संक्रांति पर दामादों के सत्कार की परंपरा सदियों से चली आ रही है. खासकर गोदावरी जिले में दामादों का इस तरह से आवभगत करना बेहद आम है. यह भी पढ़ें: Funny Video: रस्साकशी के दौरान दूल्हा दुल्हन पर गिरा शख्स, हंसी से लोट पोट कर देने वाला वीडियो वायरल

देखें वीडियो-

 

View this post on Instagram

 

A post shared by kusdhar (@kus_dhar)

वीडियो में जो शख्स इतने सारे व्यंजनों का लुत्फ उठा रहे हैं, उनका नाम बुद्ध मुरलीधर है जो पेशे से आर्किटेक्ट हैं. विशाखापट्टनम के पास अनाकापल्ली शहर के रहने वाले बुद्ध मुरलीधर हमेशा से ही गोदावरी जिले के परिवार में शादी करना चाहते थे और पिछले साल उन्होंने यहीं की कुसुम से शादी कर ली. शादी के बाद पहली मकर संक्रांति पर जब वो अपने ससुराल पहुंचे तो सासु मां ने 379 प्रकार के व्यंजन परोसकर उनकी खातिरदारी की.